बीकानेर (श्रेयांस बैद)।
जयपुर रोड स्थित श्री श्याम धाम मंदिर में आगामी 1 नवम्बर 2025 (देवउठनी एकादशी) के अवसर पर श्री श्याम बाबा का प्रगटोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
प्रन्यास के अध्यक्ष के. के. शर्मा एवं कोषाध्यक्ष ओम जिंदल ने बताया कि इस बार बाबा के प्रगटोत्सव की तैयारियां पिछले वर्षों की अपेक्षा और भी भव्य की जा रही हैं। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों और पुष्पों से आकर्षक रूप से सजाया जाएगा।
मुख्य पुजारी चेतन शर्मा एवं किशन जोशी द्वारा दिल्ली से मंगाए गए विशेष फूलों से बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा। इस अवसर पर बाबा के भक्तों पर पुष्प एवं इत्र की वर्षा की जाएगी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठेगा।
आयोजन की व्यवस्थाओं का दायित्व ब्रज मोहन जिंदल, पुखराज सोनी एवं श्याम प्रसाद सेवदा ने संभाल रखा है। आयोजन को सफल बनाने के लिए मंदिर प्रशासन और प्रन्यासी मंडल पूरी तत्परता से जुटा हुआ है।
इस पावन अवसर की प्रतीक्षा श्याम प्रेमी पूरे वर्षभर करते हैं। बीकानेर ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों से भी हजारों भक्त निशान हाथों में लेकर, डीजे की धुन पर झूमते हुए,पैदल यात्रा करते हुए बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
इस वर्ष लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। भक्तजन बाबा को कलाकंद से बने केक के साथ जन्मोत्सव की बधाई देते हैं तथा गुलाब के पुष्प, इत्र और प्रसाद अर्पित करते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने की विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा
भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा रेलिंग एवं बैरिकेड्स की विशेष व्यवस्था की जा रही है।व्यवस्थाओं का जिम्मा कुलदीप चौधरी, संजय विश्नोई, अमित गोरावा, शुभम गुप्ता, दशरथ सोलंकी एवं बलविंदर चुग के सक्षम नेतृत्व में संभाला जाएगा।
चूंकि मंदिर जयपुर हाईवे पर स्थित है, ऐसे में ट्रैफिक जाम की संभावना रहती है। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन एवं परिवहन विभाग भी मुस्तैदी से अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे ताकि भक्तजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और आयोजन शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। यह आयोजन श्रद्धा,भक्ति और उल्लास का संगम बनकर श्याम भक्तों के लिए अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेगा।




















