
खबर ही खबर को मिला आचार्य प्रवर का आशीर्वाद, भेंट किया अभिनन्दन पत्र
जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अनुशास्ता, भगवान आचार्य श्री महाश्रमणजी के मोमासर में एक दिन के पावन प्रवास के दौरान आपके अपने न्यूज पोर्टल खबर ही खबर के फाउंडर सत्येंद्र राजवंशी को आचार्य श्री का पावन सानिध्य मिला। इस अवसर पर राजवंशी ने आचार्य प्रवर को न्यूज पोर्टल की तरफ से अभिनन्दन पत्र भेंट किया गया और गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया. आचार्य प्रवर गुरुदेव श्री महाश्रमणजी ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए मंगल कामना की।