श्रृंगार प्रतियोगिता में ज्योति प्रथम, चांदनी द्वितीय और मोनिका ने प्राप्त किया तृतीय स्थान
गणगौर के अवसर पर चटकारा द फूड जॉन द्वारा आयोजित श्रृंगार प्रतियोगिता के परिणाम गुरुवार को घोषित किये गए। प्रतियोगिता में राजस्थान के अलावा गुजरात,दिल्ली आदि जगह के प्रतिभागियों में बढ़ चढ़ के भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 568 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल द्वारा विजेताओं की घोषणा की गयी जिसमे
ज्योति सोनी श्री डूंगरगढ़ ने प्रथम, चांदनी बोथरा श्री डूंगरगढ़ ने द्वितीय और मोनिका कँवर मोमासर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता अपना पुरुस्कार प्राप्त करने के लिए चटकारा द फूड जॉन पर सम्पर्क कर सकते हैं।