
भाजपा बूथ स्तर का सत्यापन करने प्रभारी पहुंचे – श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ । भाजपा बीकानेर देहात के श्री डूंगरगढ़ के मण्डलो पर बूथ कार्यसमिति का सत्यापन करने फ़िर से प्रवास करने पहुँचे प्रभारी प्रवासी । मण्डल स्तर पर बूथ अध्यक्ष के पास सत्यापन करने श्री डूंगरगढ़ शहर एंव देहात मण्डल की कार्यसमिति का सत्यापन करने के बाद शाम की मीटिंग मोमासर में करके रात्रि प्रवास मोमासर मण्डल में किया ।
इस दौरान प्रभारी मदनदास स्वामी, प्रभारी दिनेश शर्मा, श्रीडूंगरगढ़ शहर महामंत्री महेश राजोतिया, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावनियाँ, मोर्चा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र राजपूत,मण्डल उपाध्यक्ष संदीप, देहात मीडिया जिला संयोजक पवन स्वामी,मण्डल उपाध्यक्ष अंकित मोदी ।
मोमासर में मण्डल अध्यक्ष गंगाधर शर्मा, जिला कार्यसमिति सदस्य विक्रम सिंह सत्तासर,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बजरंगलाल प्रजापत,जेठाराम भाम्भू,भूपनाथ सिद्ध, मीडिया पवन सैनी, श्रवण भारद्वाज,भंवरलाल गोदारा,धनराज सोनी,नानक राम करङवाल ,कालूराम नायक सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।