♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

श्रीडूंगरगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी श्री गोविंद राम मेघवाल द्वारा शहर कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

आज श्रीडूंगरगढ़ में बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री गोविंद राम मेघवाल ने शहर कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक श्री मंगलाराम गोदारा ने की।
कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम सारस्वत ने किया।
सभी वक्ताओं ने कांग्रेस को वोट दिलाने एवम यहां से कांग्रेस को भारी बढ़त मिलने की बता कही।
सभी कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट के बारे में भी बताया गया।


गोविंद राम जी मेघवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा की यहां के वर्तमान सांसद ने कोई काम नही करवाया है किसी भी गांव में कोई विकास कार्य किया हो तो बताओ, मोदी सरकार की दमनकारी नीतियों के बारे में भी बताया।
मंगलाराम जी ने श्रीडूंगरगढ़ से कांग्रेस को बढ़त लेकर गोविंद जी को विजय करवाने का आव्हान किया।
इस दौरान..
कन्हैयालाल सोमानी, विमल भाटी, राधेश्याम सारस्वत, प्रभुराम बाना , हरिराम बाना, केसराराम गोदारा, मनोज पारख़ ,भंवरलाल भोजक, विजयराज सेवग, नवरत्न पारीक, अयूब खान दम्मामी , प्रकाश दुसाद, रेवंतराम दूसाद, अयूब खान पंजाबगर, अबू साहिल भुट्टा, चांद खा मिस्त्री, देवीलाल उपाध्याय, संजय करनानी, रमेश प्रजापत , रामकिशन गावड़िया, हरी ज्यानी, प्रेम जी भादू, पुखराज पारीक, अमित मीना, मनीष सायच, विमल नाई, शिवप्रकाश फूलभाटी, दाऊद अली पार्षद, संदीप मारू, अफजल बैग मुगल, युसूफ चुनगर , मंगतूराम मेघवाल, टेमा राम मेघवाल, रेखा राम कालवा,
कालूराम वाल्मीकि, नंदू वाल्मीकि, प्रहलाद सोनी, नारायण पारीक, दीपक गौतम, राकेश सिद्ध, लियाकत बिसायती, मुनीराम दुसाद, जवरिद्दीन बिसायती, हुसैन शेख बिसायती, हाजी बिसायाती, र कुंभाराम जाखड़, इकबाल शेख,भेराराम भादू, दीनदयाल मेघवाल, हीरालाल मेघवाल, मदनलाल मेघवाल, इम्तियाज बिसायती, मांगीलाल ठेकेदार, राजू माली, शुभम मारू, प्रकाश झवर, तेजकरण बोथरा, नंदकिशोर राठी, छोटू दुगड़, रोहित झंवर, हुलासमल रैगर, बाबूलाल सेवग, मोहन लाल मनोठिया, काशीराम भार्गव सहित शहर के अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000