उदयपुर: जिले के सायरा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात हुई है. नॉनवेज नहीं देने पर चार बदमाशों ने दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना बुधवार रात की बताई जा रही है. मृतक की पहचान नानूराम खटीक (60 वर्ष) के रूप में हुई है. वह घर के बाहर ही नॉनवेज की दुकान चलाता था.
सायरा थानाधिकारी किशोर सिंह ने गुरुवार को बताया कि बुधवार देर रात विश्मा गांव में चार युवक नॉनवेज लेने दुकान पहुंचे, लेकिन उनके पास पूरा पैसा नहीं था. इस पर दुकानदार नानूराम ने मीट देने से मना कर दिया. इसी बात पर विवाद बढ़ा और आरोपियों ने मिलकर नानूराम की बेरहमी से पिटाई कर दी. थानाधिकारी ने बताया कि पिटाई से उसके हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई और उसे गला दबाकर मारने की कोशिश की गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. उन्होंने बताया कि मारपीट में घायल नानूराम को पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया. यहां से परिजन उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डर के मारे कमरे में बंद हो गया बेटा: मृतक के बेटे विनोद खटीक (19 वर्ष) ने बताया कि घटना के दौरान वह डर के मारे कमरे में बंद हो गया. हमले के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए. घटना के बाद परिजनों और समाज के लोगों ने एमबी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उनकी मांग थी कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी और सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिया जाए, तभी पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. थानाधिकारी किशोर सिंह ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.




















