श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर तोलाराम मारू
श्रीगंगानगर में विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह में श्रीडूंगरगढ़ लोक प्रिय विधायक ताराचंद सारस्वत ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।

समारोह में समाज के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं युवाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों ने विधायक सारस्वत का आत्मीय स्वागत किया।

अपने संबोधन में विधायक सारस्वत ने कहा कि समाज में असीमित प्रतिभाएं मौजूद हैं, जिन्हें सही दिशा और अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है। विप्र फाउंडेशन इस दिशा में सराहनीय प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि जयपुर स्थित परशुराम ज्ञानपीठ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रशिक्षण शिविर एवं कंपटीशन क्लासेज प्रारंभ की गई हैं, जिससे आने वाले समय में अनेक विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
बल्लभगढ़ में विश्व रेबीज दिवस 28 सितंबर 2025 को मनाया जाएगा
विधायक सारस्वत ने विप्र फाउंडेशन श्रीगंगानगर के पदाधिकारियों एवं समस्त कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया और ऐसे आयोजनों को समाज व राष्ट्र निर्माण की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया।

इस अवसर पर समाज के प्रबुद्धजन, प्रतिभागी, विद्यार्थी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।




















