Bikaner : मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गोपालकों के कल्याण के लिए संकल्पबद्धता से कार्य कर रही राज्य सरकार
बीकानेर (श्रेयांस बैद )। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृ त्व में राज्य सरकार द्वारा गोपालकों के कल्याण के लिए संकल्पबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। बीकानेर जिला भी मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कार्य करते हुए गोपालकों को संबल दे रहा है।
राज्य सरकार की मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के तहत उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (उरमूल डेयरी) द्वारा दिसम्बर 2023 से अक्टूबर 2025 तक औसतन प्रतिमाह जिले के 2 हजार 640 दुग्ध उत्पादकों को 3,390 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। डेयरी के प्रबंध निदेशक बाबू लाल बिश्नोई ने बताया कि इस अवधि में 54 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों का पंजीकरण करवाया गया तथा 956 नए दुग्ध उत्पादक सदस्य बनाए गए। डेयरी के 41 नए बूथ भी आवंटित किए गए। नवीन तकनीकों के बारे में जागरूक करने हेतु संचालक मंडल एवं सदस्यों को देश की विभिन्न डेयरियों का अध्ययन भ्रमण करवाया गया।
ऊंटनी के दूध से निर्मित मीठे एवं नमकीन बिस्किट की लांचिंग 31 जनवरी 2025 को की गई। उरमूल डेयरी द्वारा दूध में मिलावट की जांच के लिए गैस क्रोमेटोग्राफी मशीन का शुभारम्भ किया गया। साथ ही दुग्ध अवशीतन केन्द्रों पर दूध में मिलावट की जांच के इलेक्ट्रॉनिक किट स्थापित कर इनके उपयोग की जानकारी भी प्रदान की गई।

डेयरी परिसर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 100 किलोलीटर क्षमता का आरसीसी ओएचएसआर बनाया गया है। उरमूल डेयरी द्वारा एन.पी.डी.डी. प्रोजेक्ट के तहत किसानों के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाए गए हैं। इनमें अलग-अलग समितियों पर बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादकों एवं किसानों ने भाग लिया गया हैं। डेयरी द्वारा ‘वंदे गंगा, जल संरक्षण जन अभियान’ के तहत दुग्ध उत्पादकों को पौध का वितरण किया गया है। इसी प्रकार गोपालन विभाग द्वारा दूध प्रसंस्करण संयंत्र के उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों हेतु कार्यादेश जारी किए गए हैं।
Sattaasar : ग्राम वासियों ने विधायक का जताया आभार ग्राम पंचायत सत्तासर में नया ट्यूवेल के लिए मशीन लगाई
कुल मिलाकर राज्य सरकार द्वारा डेयरी और गोपालन विभाग के माध्यम से गोपालकों के कल्याण की दिशा में अनवरत प्रयास किए जा रहे हैं।
Bikaner : मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गोपालकों के कल्याण के लिए संकल्पबद्धता से कार्य कर रही राज्य सरकार




















