Bikaner : राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के दो वर्षः जिलों मे होंगे विभिन्न कार्यक्रम
शनिवार को प्रभारी मंत्री रथों को दिखाएंगे हरी झंडी, 16 से जिला स्तरीय प्रदर्शनी
जिला कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
स्वच्छता, सड़क सुरक्षा, रक्तदान, रन फोर विकसित राजस्थान से जुड़ी गतिविधियों का भी होगा आयोजन
बीकानेर (श्रेयांस बैद )। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल दो वर्ष पूर्ण होने पर जिले में 13 से 25 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शनिवार को रथों की रवानगी के साथ इनकी शुरूआत होगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने गुरुवार को डीओआईटी सभागार में इनकी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम से संबंधित विभागीय अधिकारी प्रत्येक निर्देश की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। कार्यक्रमों का निर्धारित तिथियों के अनुसार आयोजन हो। इनमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के प्रयास किए जाएं। उन्होंने प्रत्येक कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी संबंधित अधिकारी के एसएसओ आईडी के माध्यम से आॅनलाइन करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक प्रचार रथ रवाना किया जाएगा। प्रभारी मंत्री शनिवार को इन्हें हरी झंडी दिखाएंगे। यह रथ पंद्रह दिनों तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करेंगे। इसके लिए रूट का निर्धारण कर दिया गया है। शहरी क्षेत्र में नगर निगम के संबंधित उपायुक्त तथा ग्रामीण क्षेत्रों में उपखण्ड अधिकारी इनके प्रभारी होंगे।
उन्होंने बताया कि 13 दिसम्बर को ही पंद्रह दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरूआत होगी। इसके तहत परिवहन विभाग द्वारा एक रथ रवाना किया जाएगा। वहीं आॅटो रिक्शा एवं दुपहिया वाहनों की रैली भी निकाली जाएगी। इस दौरान यातायात नियमों की पालना करने वाले का सम्मान और अवहेलना करने वालों को समझाइश के साथ एनर्फोसमेंट की कार्यवाही भी की जाएगी। वहीं कार्यालयों में ‘नो हेलमेट नो एंट्री तथा नो सीट बेल्ट नो एंट्री’ की व्यवस्था लागू की जाएगी।
इसी श्रृंखला में 14 दिसम्बर को स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके तहत रतन बिहारी मंदिर परिसर में मुख्य कार्यक्रम होगा। इसके साथ ही अन्य मंदिरों, स्मारकों आदि की साफ-सफाई करवाई जाएगी। जिले में यह अभियान पंचायत स्तर पर अभियान चलेगा। स्वायत्त शासन व पंचायती राज इसके नोडल विभाग होंगे। इसी क्रम में 15 दिसम्बर को चिकित्सा विभाग द्वारा रक्तदान शिविर एवं आरोग्य कैम्प तथा पशुपालन विभाग द्वारा गौसेवा कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जिला प्रशासन द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से जिला स्तरीय प्रदर्शनी 16 से 18 दिसम्बर तक रवीन्द्र रंगमंच में आयोजित की जाएगी। इसमें केन्द्र व राज्य सरकार की जिले से संबंधित महत्वपूर्ण उपलब्धियों के अलावा 30 से अधिक विभागों के स्टाॅल्स लगाए जाएंगे। इसी दिन सभी राजकीय कार्यालयों में एक घंटे का साफ-सफाई अभियान चलेगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि 17 दिसम्बर से सात दिवसीय ग्रामीण एवं शहरी समस्या समाधान शिविरों का आयोजन होगा। इसका कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इसी श्रृंखला में राज्य स्तरीय 18 दिसम्बर को महिला सम्मेलन होगा। इस दौरान जिले में स्कूली बच्चियों को साइकिल वितरण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा स्कूटी वितरण किया जाएगा। उन्नीस दिसम्बर को किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियों के निर्देश जिला कलक्टर ने दिए।

उन्होंने बताया कि युवा मामले और खेल विभाग द्वारा 21 दिसम्बर को रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए रूट निर्धारण सहित सभी अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। बाईस दिसम्बर को युवा रोजगार दिवस का आयोजन होगा। इस दौरान जिला स्तर पर युवाओं को नौकरियों के नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। ग्रामीण विकास विभाग इसका नोडल विभाग रहेगा। 23 दिसम्बर को पर्यावरण सरंक्षण अभियान चलेगा।
इसी श्रृंखला में 24 दिसम्बर को कॉनक्लेव, हवेलियों से हरियाली तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पंच गौरव के तहत चयनित जिले के पर्यटन स्थल ‘करणी माता मंदिर’ परिसर में सफाई अभियान चलाया जाएगा। 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस का आयोजन होगा। इस दिन जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों और अटल सेवा केन्द्रों आदि में प्रातः 9.30 बजे सुशासन की शपथ दिलाई जाएगी।
Bhilwara : भीलवाड़ा राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार कौशिक बने सर्वसम्मति से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) सुरेश कुमार यादव, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) रमेश देव, बीकानेर विकास प्राधिकरण उपायुक्त कुणाल राहड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Bikaner : राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के दो वर्षः जिलों मे होंगे विभिन्न कार्यक्रम




















