Bikaner : अटक से कटक और कन्याकुमारी से कश्मीर तक गूंजेगा ‘जागो ग्राहक जागो’ का संदेश उपभोक्ता सशक्तिकरण कारवां रचेगा इतिहास : अरुण अग्रवाल
बीकानेर (श्रेयांस बैद )।राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस हर वर्ष मनाया जाता है, लेकिन इस बार यह एक नया इतिहास रचने जा रहा है कंज्यूमर कनफेडरेशन ऑफ इंडिया सीसीआई द्वारा तैयार ‘उपभोक्ता जागरूकता भारत यात्रा’ को लेकर आज बीकानेर जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने की
अग्रवाल ने बताया कि देश में पहली बार उपभोक्ता आंदोलन को नई दिशा देने के उद्देश्य से उपभोक्ता जागरूकता का संदेश पूरे भारत में ले जाया जाएगा।

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर डॉ. अनंत शर्मा के नेतृत्व में यह कारवां नई दिल्ली से रवाना होगा यह यात्रा 82 दिनों में 17,000 किलोमीटर से अधिक का सफर सड़क मार्ग से तय करेगा यात्रा देश के कोने–कोने,अटक से कटक और कन्याकुमारी से कश्मीर तक पहुंचेगी और उपभोक्ता अधिकारों के लिए जागरूकता फैलाएगी।
Bikaner : डॉ. वीर बहादुर सिंह ने लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मे दिया व्याख्यान
यह यात्रा आगामी 15 मार्च, विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर वापस दिल्ली लौटेगी ये जानकारी देते हुए जिला महासचिव ममता सिंह ने कहा कि यात्रा के दौरान देशभर में जागरूकता कार्यक्रम, संवाद, बैठकें और प्रचार अभियान चलाए जाएंगे, जिनमें “जागो ग्राहक जागो” का संदेश जोरदार तरीके से गूंजेगा। बीकानेर से भी बड़ी संख्या में उपभोक्ता कार्यकर्त्ता इस ऐतिहासिक अभियान में भाग लेंगे। इस दौरान जिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
Bikaner : अटक से कटक और कन्याकुमारी से कश्मीर तक गूंजेगा ‘जागो ग्राहक जागो’ का संदेश




















