Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

Bikaner : जिले के ”पंच गौरव” प्रोत्साहन को लेकर सरकार ने 3 करोड़ 13 लाख का बजट किया जारी

Bikaner : जिले के ''पंच गौरव'' प्रोत्साहन को लेकर सरकार ने 3 करोड़ 13 लाख का बजट किया जारी

Bikaner : जिले के ”पंच गौरव” प्रोत्साहन को लेकर सरकार ने 3 करोड़ 13 लाख का बजट किया जारी

जिले के चार छात्र-छात्राएं विधानसभा के मॉक सत्र में बीकानेर का करेंगे प्रतिनिधित्व

Advertisement Box

कालीबाई स्कूटी योजना में ढाई हजार आवेदन, देव नारायण स्कूटी योजना में आया मात्र 01 आवेदन

एडीएम सिटी ने ली विभिन्न विभागों की समीक्षा को लेकर बैठक

बीकानेर (श्रेयांस बैद )। जिले के पंच गौरव के प्रोत्साहन को लेकर राज्य सरकार ने 3 करोड़ 13 लाख 50 हजार का बजट जारी किया है। इसमें एक जिला एक वनस्पति प्रजाति ”रोहिड़ा” के प्रोत्साहन को लेकर 90 लाख, एक जिला एक उपज ”मोठ” उत्पादन के प्रोत्साहन के लिए 1 करोड़ 55 लाख, एक जिला एक खेल ”तीरंदाजी” के प्रोत्साहन के लिए 47 लाख 50 हजार, एक जिला एक पर्यटन स्थल ”श्री करणी माता मंदिर” देशनोक के उन्नयन के लिए 15 लाख का बजट दिया गया है। एक जिला एक उत्पादन ”बीकानेरी नमकीन” के प्रोत्साहन को लेकर भेजे गए प्रस्ताव की प्रशासनिक अनुमति मिल गई है। वित्तीय स्वीकृति मिलनी बाकी है।

आयोजना विभाग के संयुक्त निदेशक धर्मपाल खीचड़ ने यह जानकारी सोमवार को विभिन्न विभागों की एडीएम सिटी रमेश देव की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में खीचड़ ने बताया कि संबंधित विभागों से पंच गौरव के प्रोत्साहन को लेकर कार्ययोजना व विस्तृत तकमीना रिपोर्ट मांगी गई थी जिसमें से पर्यटन, वन और कृषि विपणन विभाग ने तकमीना प्रस्तुत कर दिया है। तीरंदाजी को लेकर नगर निगम व बीकानेरी नमकीन को लेकर उद्योग विभाग की ओर से जल्द रिपोर्ट भिजवाई जाएगी।

चार छात्र-छात्राएं विधानसभा के मॉक सत्र में करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व

शिक्षा विभाग के एडीपीसी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि जिला स्तरीय प्रबल कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत पीएमश्री सार्दुल स्कूल में हमारा भविष्य- हमारा निर्णय विषय पर ब्लॉक विजेताओं की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें करनानी बालिका स्कूल की छात्रा खुशी व बंधड़ा राजकीय स्कूल की छात्रा निरमा व पीएम श्री सार्दुल स्कूल के छात्र राजा हसन व राजासर करणीसर स्कूल के छात्र राकेश मूंड का चयन हुआ है। विजेताओं को 3100 और उपविजेता को 2100 रु का नकद पुरस्कार दिया गया। चयनित हुए चारों छात्र-छात्राएं जयपुर विधानसभा में आयोजित वाले मॉक सत्र में बीकानेर का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही बताया कि राजस्थान युवा महोत्सव 2025 के विजेता प्रतिभागी जयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।

Bikaner : जिले के ''पंच गौरव'' प्रोत्साहन को लेकर सरकार ने 3 करोड़ 13 लाख का बजट किया जारी

देव नारायण स्कूटी योजना में आया मात्र 01 आवेदन

उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान डूंगर कॉलेज के प्रो.बृजरतन जोशी ने बताया कि कालीबाई स्कूटी योजना में ढाई हजार आवेदन आए हैं लेकिन देवनारायण स्कूटी योजना अंतर्गत मात्र एक आवेदन आया है। एडीएम सिटी ने इसके प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही जोशी ने बताया कि कॉलेज में 15 करोड़ की लागत से 900 सीट क्षमता वाला ऑडिटोरियम बन रहा है। 5 करोड़ की लागत से प्रथम चरण का कार्य जल्द पूरा हाेने वाला है। आगामी चरण के कार्य जल्द शुरू करने को लेकर 10 करोड़ की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जल्द जारी करने हेतु पत्र लिखने की आवश्यकता है।

Bhilwara : नोगांवा में मोक्षदा एकादशी पर गूंजी सांवरिया सेठ की महिमा, भक्ति के रंग में डूबे भक्त

राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अंतर्गत मिल रहे विभिन्न अनुदान

उद्यानिकी विभाग के मुकेश गहलोत ने बताया कि उद्यानिकी उत्पादों की फसल तुड़ाई उपरांत हानि को कम करने, खराब होने से बचाने, संरक्षित करने, गुणवत्ता बनाये रखने, सेल्फ लाईफ बढाने, मूल्य संवर्धन हेतु प्रसंस्करण करने, कृषकों को उत्पादों का बेहतर मूल्य दिलवाकर कृषको की आय में वृद्धि करने, उपभोक्ताओं को वर्ष भर ताजा एवं पौष्टिक खाद्य उपलब्ध कराने में कोल्ड चैन की महत्वपूर्ण भूमिका है। राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना में फार्म गेट पैक हाउस, इंटीग्रेटेड हाउस, कोल्ड रूम, कोल्ड स्टोरेज, रेफ्रिजरेटर ट्रांसपोर्ट व्हीकल, कम लागत के प्याज भण्डारण स्ट्रक्चर इकाइयों की स्थापना पर अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। जिसका जिले के किसान लाभ उठाएं।

बैठक में कृषि, कृषि विपणन, महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता, आरएसएलडीसी समेत विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Bikaner : जिले के ”पंच गौरव” प्रोत्साहन को लेकर सरकार ने 3 करोड़ 13 लाख का बजट किया जारी

Best Service Providers Near You
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें