Bikaner : राष्ट्रीय संत श्री सरजूदास जी महाराज ने जारी किया वीडियो
कहा- गौचर आंदोलन में किसी को भी राजनैतिक रोटियां सेकने नहीं देंगे….
बीकानेर (श्रेयांस बैद )। गोचर ओरण संरक्षण के तहत 2 दिसम्बर 2025 को जिला कलक्ट्रेट के समक्ष राष्ट्रीय संत सरजूदास महाराज के सान्निध्य एवं पं. जुगलकिशोर ओझा पुजारी बाबा एवं ज्योतिषाचार्य पं. राजेन्द्र किराड़ू के आचार्यत्व में गोचर ओरण भूमि संरक्षण के लिए 2 दिसम्बर 2025 को जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष 151 वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक रुद्राभिषेक एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक गोपाल गौयज्ञ व आरती का आयोजन किया जाएगा।

उक्त आयोजन को लेकर सोमवार सुबह महामंडलेश्वर सरजदूास महाराज ने वीडियो जारी कर आह्वान किया है कि यह आंदोलन गोचर-ओरण संरक्षण के लिए है, जो भी समर्पण भाव से इस आंदोलन में शामिल होना चाहता है, जिसके मन में गौमाता के प्रति करुणा है वही इसमें शामिल हो।
Bhilwara : रामधाम में श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गीता जयंती का उत्सव
किसी भी स्वार्थ, पार्टीबाजी या राजनैतिक रोटी सेंकने की सोच से कोई भी व्यक्ति इसमें शामिल न हो।
Bikaner :राष्ट्रीय संत श्री सरजूदास जी महाराज ने जारी किया वीडियो




















