Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

Bikaner : जिलेभर में आयोजित हुए 552 आरोग्य शिविरों में 36 हजार से अधिक लाभार्थीयों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

राज्य सरकार के सफल 2 वर्ष कार्यक्रम

Bikaner : जिलेभर में आयोजित हुए 552 आरोग्य शिविरों में 36 हजार से अधिक लाभार्थीयों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

Advertisement Box

बीकानेर (श्रेयांस बैद)। राजस्थान सरकार की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष में पूरे प्रदेश सहित बीकानेर जिले में समस्त स्वास्थ्य केंद्र पर  किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि बीकानेर जिले में दो जिला अस्पताल, 7 उप जिला अस्पताल, 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 93 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 433 उप स्वास्थ्य केंद्रों सहित कुल 552 स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य शिविरों का आयोजन हुआ जिसमें कुल 36,163 आम जन ने स्वास्थ्य लाभ लिया। साथ ही बीकानेर, नोखा, नापासर तथा लूणकरणसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी आयोजित हुए। सभी शिविरों में राज्य सरकार की उपलब्धियां तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की आईईसी स्टॉल भी लगाई गई।

Bhilwara : विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर में 91 रोगियों की हुई जाँच, 41 के हुए मोतियाबिन्द के ऑपरेशन

जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया शिविरों का अवलोकन

जिला स्तरीय आरोग्य शिविर व रक्तदान शिविर पीबीएम अस्पताल के डायबिटिक तथा जिरियाट्रिक सेंटर पर आयोजित किए गए। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया, ओबीसी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष महावीर सिंह चारण, आरएमआरएस सदस्य धर्मेंद्र सिंह खींवसर, महामंत्री दिलीप सिंह, सी आर चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा शिविर का अवलोकन किया गया। उन्होंने स्वयं भी शिविर में स्वास्थ्य जांच करवाई।

संयुक्त निदेशक बीकानेर जॉन डॉ देवेंद्र चौधरी, उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष, एसपी मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त प्राचार्य डॉ रेखा आचार्य, अधीक्षक डॉ बीसी घीया, सीएमएचओ डॉ पुखराज साध, उपअधीक्षक डॉ गौरी शंकर जोशी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता सहित उच्च अधिकारियों द्वारा शिविरों का अवलोकन किया गया। इसी प्रकार जिले भर में आयोजित शिविरों का भी जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। सीएमएचओ डॉ पुखराज साध तथा डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता ने स्वयं भी रक्तदान किया।

Bikaner : जिलेभर में आयोजित हुए 552 आरोग्य शिविरों में 36 हजार से अधिक लाभार्थीयों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

36,163 आम जन पहुंचे आरोग्य शिविरों में

डॉ साध ने बताया कि जिले भर में आयोजित आरोग्य शिविरों में कुल 17,865 पुरुष तथा 18,298 महिलाओं सहित कुल 36,163 आम जन स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविरों में 14,195 व्यक्तियों की रक्तचाप जांच, 9,000 की डायबिटीज जांच, 1,397 शिशुओं की जांच, 499 की ईएनटी जांच, 3,221 की ओरल कैंसर, 1,831 की ब्रेस्ट कैंसर, 772 की सर्वीकल कैंसर तथा 3,935 की टीबी को लेकर स्क्रीनिंग की गई। शिविर में 20,861 व्यक्तियों को निशुल्क दवा का लाभ दिया गया। कुल 7,517 की रक्त जांच, 631 की एक्स-रे जांच तथा 2,515 गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच की गई। शिविर के दौरान 2,158 बच्चों का टीकाकरण हुआ तथा 1814 व्यक्तियों की आयुष्मान भारत आईडी बनाई गई।

Bikaner : जिलेभर में आयोजित हुए 552 आरोग्य शिविरों में 36 हजार से अधिक लाभार्थीयों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

Best Service Providers Near You
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के वोट की चोरी आरोप पर आपकी क्या राय हैं

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें