Bikaner : प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि विकास योजना की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित
बीकानेर (श्रेयांस बैद )। प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि विकास योजना की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में कृषि, उद्यान,पंचायती राज,पशुपालन, कृषि उपज मंडी समिति, सहकारिता, अग्रणी बैंक एवं कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी मौजूद रहे।
संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) मदन लाल तथा डॉ. रामकिशोर मेहरा ने योजना के उद्देश्यों की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने योजना के तहत आगामी वर्षों की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिले में कृषि उत्पादकता में वृद्धि, सिंचाई सुविधाओं में विस्तार एवं कृषि ऋण बढ़ाना प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग समन्वय से कार्य करें और कृषि के समग्र विकास का खाका तैयार करें, जिससे प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को जिले में प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।

उद्यान विभाग की प्रगति रिपोर्ट डॉ रेणु वर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई। जिला कलेक्टर ने इसकी समीक्षा की और विभागीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र किसान तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में कृषि की फसलवार स्थिति, पशुपालन की संभावनाओं सहित विभिन्न बिंदुओं के बारे में समीक्षा की। आत्मा योजना की रिपोर्ट ममता ने प्रस्तुत की।
Bhilwara : एमजी हॉस्पिटल में बढ़ रही नर्सेज की कमी, नर्सिंग कर्मी करेंगे इंजेक्शन डाउन हड़ताल
बैठक में कृषि विभाग से डॉ. रूबीना प्रवीन, राम निवास गोदारा तथा नाबार्ड के जिला प्रबंधक तांबिया, शुष्क बागवानी संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. एस आर मीणा, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के डॉ. भूपेंद्र सिंह, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. बीरमाराम आदि मजनूद रहे।
Bikaner : प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि विकास योजना की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित




















