Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

Bikaner : कृषि अधिकारियों की खण्डीय समीक्षा बैठक: योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करते हुए

Bikaner : कृषि अधिकारियों की खण्डीय समीक्षा बैठक: योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करते हुए

Bikaner : कृषि अधिकारियों की खण्डीय समीक्षा बैठक: योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करते हुए अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश

बीकानेर (श्रेयांस बैद )। बीकानेर संभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारी तथा अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) त्रिलोक कुमार जोशी की अध्यक्षता में कृषि विभाग योजनाओं की समीक्षा बैठक गुरुवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अनुसंधान केंद्र सभागार में आयोजित हुई।

Advertisement Box

अतिरिक्त निदेशक जोशी ने कृषि विभागीय योजनाओं के तहत अब तक अर्जित भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि फार्म पौण्ड, पाइपलाइन, डिग्गी, तारबन्दी, कृषि यंत्र, गोवर्धन जैविक योजना, प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना, नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिग योजना जैसी समस्त योजनाओं में आवंटित बजट का शत-प्रतिशत व्यय करते हुए अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करें। उन्होंने समस्त केंद्र प्रवर्तित समस्त योजनाओं में नवंबर तक प्राप्त आवंटन के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए, जिससे भारत सरकार से आगामी किश्त समय पर प्राप्त हो सकें। ‌

Bikaner : कृषि अधिकारियों की खण्डीय समीक्षा बैठक: योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करते हुए

जोशी ने विभिन्न योजनाओं में भौतिक सत्यापन कर तत्काल वित्तीय स्वीकृति जारी कर 7 दिवस में बजट उपयोग करने के लिए निर्देशित किया। कृषि आदान निरीक्षकों को निर्देशित किया कि इस वर्ष आवंटित बीज, उर्वरक और कीटनाशी के शत-प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति निरीक्षक वार पूर्ण करें। कृषि आदान निरीक्षकों को निर्देशित किया कि गत वर्षाे में अमानक पाए गए बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी रसायन के कोर्ट केस यदि शेष हैं तो अविलम्ब वाद दायर करवाएं।

Bhilwara : रामलाल जाट ने कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष का संभाला पदभार, पंचायतों में करेंगे पदयात्रा

प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना के तहत जिले का प्लान यथाशीघ्र बनाकर कृषि आयुक्तालय भिजवाने के निर्देश दिए। कृषकों क कृषि विभागीय गतिविधियों का लाभ किसानों को अधिक से अधिक समयबद्ध मिले, इसका क्रियान्वयन विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। जिले में उर्वरक की समुचित व्यवस्था व वितरण सुनिश्चित करने हेतु व उच्च गुणवत्ता का कृषि आदान कृषकों को उपलब्ध हो, इसलिए विभागीय अधिकारियों को फील्ड में निरंतर निरीक्षण के निर्देश दिए। बैठक में कृषि, उद्यान, आत्मा एवं अन्य सम्बद्ध विभागों के जिला बीकानेर, चूरू व जैसलमेर के अधिकारियों ने भाग लिया।

Bikaner : कृषि अधिकारियों की खण्डीय समीक्षा बैठक: योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करते हुए

Best Service Providers Near You
आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें