Bikaner : मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीण-2026 जिले में 651 बीएलओ समय से पूर्व कर चुके शत प्रतिशत कार्य पूर्ण
जिले में 96.96 फीसदी हुआ डिजिटलाइजेशन, 98.92 फीसदी के साथ खाजूवाला नंबर वन पर
जिला निर्वाचन अधिकारी ने SIR को लेकर संबंधित अधिकारियों की ली वीसी
बीकानेर (श्रेयांस बैद )। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षा करते हुए जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को मैपिंग और डिजिटलीकरण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
651 बीएलओ समय से पूर्व कर चुके शत प्रतिशत कार्य पूर्ण
जिला निर्वाचन अधिकारी वृष्णि ने बताया कि जिले के कुल 1638 बीएलओ में से 651 बीएलओ समय से पूर्व अपना कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर चुके हैं। इसमें सर्वाधिक 172 बीएलओ खाजूवाला से, 125 बीएलओ श्री डूंगरगढ़ और 107 बीएलओ लूणकरणसर से है।
जिले में 96.96 फीसदी हुआ डिजिटलाइजेशन, खाजूवाला नंबर वन पर
जिला निर्वाचन अधिकारी वृष्णि ने बताया कि जिले में 96.96 फीसदी गणना प्रपत्रों का डिजिटलाइजेशन हो चुका है। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र सर्वाधिक 98.92 फीसदी प्रपत्रों के डिजिटलाइजेशन के साथ प्रथम स्थान पर है। वहीं 98.45 फीसदी के साथ श्रीडूंगरगढ़ दूसरे और 97.87 फीसदी के साथ नोखा तीसरे स्थान पर है।
जिले में 5.59 फीसदी है नो मैपिंग का आंकड़ा
वृष्णि ने बताया कि जिले में नो मैपिंग का आंकड़ा 5.59 फीसदी है। जिसमें खाजूवाला 13.69 फीसदी नो मैंपिग के साथ सबसे पीछे, बीकानेर पूर्व 9.66 फीसदी के साथ सेकंड लास्ट और बीकानेर पश्चिम 7.34 फीसदी के साथ थर्ड लास्ट है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रोग्रेस बढ़ाने के निर्देश दिए।

वीसी में जिला निर्वाचन अधिकारी के अलावा अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक मनीष उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश यादव व रमेश देव, वीसी से जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जुड़े रहे।
Bhilwara : नोगांवा में मोक्षदा एकादशी पर गूंजी सांवरिया सेठ की महिमा, भक्ति के रंग में डूबे भक्त
विदित है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले भर में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)–2026 का कार्य तेजी और पारदर्शिता के साथ प्रगति पर है।4 नवम्बर से प्रारंभ हुए इस अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का संग्रहण, सत्यापन और डिजिटाइजेशन का कार्य निरंतर जारी है।
Bikaner : मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीण-2026 जिले में 651 बीएलओ समय से पूर्व कर चुके शत प्रतिशत कार्य पूर्ण




















