Bhilwara : पटवारी परिवार द्वारा रघुनाथजी के मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन
ठाकुरजी का किया श्रृंगार, भजन-कीर्तन मे झुमे भक्तजन व श्रद्धालु
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल)। गोविंद सेवा समिति पटवारी परिवार द्वारा पौष माह में रघुनाथजी के मंदिर में पौष बड़े का भोग लगाया गया। समिति के राकेश पटवारी ने बताया कि ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार किया गया। महिलाओं की ओर से भजन-कीर्तन किया गया, जिसमे उपस्थित भक्तजन व श्रद्धालु झुम उठे।

सायं महाआरती के बाद पौषबड़ा का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर परिवार के वरिष्ठ सदस्य बसंतीलाल, सत्यनारायण, रमेशचंद्र, जगदीशचंद्र, राजेश, दिनेश, किशन, वीरेंद्र, चंद्रप्रकाश, अनिल, सूर्यप्रकाश, रोहित, सतीश, आलोक, विवेक, मयंक पटवारी, रामेश्वरलाल, घीसुलाल, पवन तोतला, दीपक सोमानी, देवेश्वर लढ़ा सहित कई श्रद्धालु व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
Bhilwara : पुर में रेगर समाज की खेल प्रतियोगिताओं का भव्य समापन
Bhilwara : पटवारी परिवार द्वारा रघुनाथजी के मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन




















