Bhilwara : कैलाशचंद्र पायक अध्यक्ष, राजकुमार सचिव सर्वसम्मति से हुए मनोनित
अखिल भारतीय धनवंतरी (वेदनाई) सेवा समिति की बैठक सम्पन्न, सामाजिक एकता और भावी योजनाओं पर की चर्चा
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल)। अखिल भारतीय धनवंतरी (वेदनाई) सेवा समिति की बैठक का आयोजन के मुखर्जी उद्यान में किया गया। बैठक में समिति के संगठनात्मक विस्तार, सामाजिक एकता और भावी योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अखिल भारतीय धनवंतरी (वेदनाई) सेवा समिति के सदस्यों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया।

जिसमे अध्यक्ष पद पर कैलाश चंद्र पायक, उपाध्यक्ष किशन पायक, सचिव राजकुमार पायक और कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र पायक, को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। इस दौरान शम्भू लाल सागानेर, राजेश कुमार पुर, सोनू रेलवे स्टेशन, देवी लाल सुभाषनगर, शंकर लाल गायत्री नगर, राकेश कुमार विवेकानंद नगर, शिवलाल आजाद नगर, प्रहलाद गायत्री नगर, महेंद्र सहित अन्य कई पायक समाज के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रही।
Bhilwara : उम्मेद सिंह राठौड़ बड़ी जीत से बनें भीलवाड़ा जिला अभिभाषक संस्था अध्यक्ष
Bhilwara : कैलाशचंद्र पायक अध्यक्ष, राजकुमार सचिव सर्वसम्मति से हुए मनोनित




















