Bhilwara : जीतो लेडीज विंग ने लिया संकल्प: स्वच्छ, सुंदर और हरित भारत की दिशा में की सशक्त पहल
जीतो भीलवाड़ा चेप्टर लेडीज विंग द्वारा “माई बैग, माई स्टाइल” कार्यक्रम का सफल आयोजन
भीलवाड़ा (पंकज पोरवाल)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ भारत अभियान की भावना से प्रेरित होकर पर्यावरण संरक्षण और सतत जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जीतो भीलवाड़ा चेप्टर लेडीज विंग द्वारा चौधरी डांगी जीतो हाउस में “माई बैग, माई स्टाइल” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ लेडीज विंग चेयरपर्सन नीता बाबेल के स्वागत उद्बोधन से हुआ। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पहल का मुख्य लक्ष्य प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों को अपनाने के लिए महिलाओं को प्रेरित करना तथा पुनरू उपयोग योग्य, आकर्षक थैलों के उपयोग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस पहल से बैग निर्माण से जुड़े लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को परिवर्तन की अग्रदूत के रूप में सशक्त बनाने का संदेश दिया गया। प्रतिभागी महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण में अपनी सक्रिय भूमिका को समझते हुए स्वच्छ एवं हरित भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया। आयोजन ने महिलाओं को चेंज-मेकर और इको-एम्बेसडर के रूप में समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया। इस आयोजन में कार्यक्रम कन्वेनर एवं को-कन्वेनर रचना मेहता, शोभिका खजांची, तथा रजनी सिंघवी, सुमन लोढ़ा, किरण चोरड़िया, सुमन दुग्गड़, सुमता जैन एवं नीतू चोरड़िया का विशेष योगदान रहा, जिनके प्रयासों से कार्यक्रम प्रभावशाली रूप से संपन्न हुआ।
Bhilwara : 3 दिन की बच्ची के लिए जीवनदाता बनें अर्पित बाहेती
जीतो भीलवाड़ा चेप्टर लेडीज विंग की चीफ सेक्रेटरी अर्चना पाटौदी ने कार्यक्रम को अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक बताते हुए सभी बहनों के सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के रचनात्मक एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े आयोजनों की अपेक्षा जताई। कार्यक्रम में अमिता बाबेल, दीप्ति अजमेरा, मोनिका रांका, पलक जैन, स्वीटी नैनावटी, कविता नाहर, प्रमिला गोखरू सहित सभी बोर्ड मेंबर्स एवं बहनों की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही। लगभग 100 से अधिक सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से यह बहुपयोगी एवं जागरूकता-प्रधान आयोजन संपन्न हुआ।
Bhilwara : जीतो लेडीज विंग ने लिया संकल्प: स्वच्छ, सुंदर और हरित भारत की दिशा में की सशक्त पहल




















