Bhilwara : भाविप भगत सिंह शाखा द्वारा एमजी हॉस्पिटल में मानवीय सेवा कार्य
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) ।भारत विकास परिषद, भगत सिंह शाखा, भीलवाड़ा द्वारा आज शहर के एमजी हॉस्पिटल में एक सराहनीय सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिषद सदस्यों ने अस्पताल में भर्ती मासूम बच्चों को बिस्किट वितरित किए तथा प्रसूता माताओं को पोषण हेतु नारंगी बाटी प्रदान की।

इस सेवा कार्य का उद्देश्य अस्पताल में इलाजरत बच्चों एवं प्रसूताओं को मानसिक संबल देने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य में सहयोग करना रहा। परिषद के सदस्यों ने प्रेम, संवेदना और सेवा भावना के साथ सामग्री वितरित की, जिससे अस्पताल परिसर में सकारात्मक वातावरण देखने को मिला। इस सेवा कार्यक्रम की कार्यक्रम प्रभारी अंकिता तुर्किया रहीं, जबकि सह-प्रभारी रुचि सेठ ने व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Bikaner : बाबा गंगाईनाथ धाम में श्रद्धा का महासंगम 42वें निर्वाण दिवस पर विशाल मेला
कार्यक्रम में परिषद की महिला सदस्यों शारदा चेचानी, रंजना मंडोवरा, सरोज जगेटिया, नीतू भंसाली, अनिता चेचानी, पूनम डाड, शिल्पा मूछाल एवं रश्मि काबरा की सक्रिय भागीदारी रही। वहीं दीपेश खंडेलवाल, प्रकाश जगेटिया, नरेंद्र डाड एवं कमलेश लाठी ने भी सेवा कार्य में सहयोग प्रदान किया। परिषद पदाधिकारियों ने बताया कि भारत विकास परिषद का मूल उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग तक सेवा पहुँचाना है। भविष्य में भी परिषद द्वारा इस प्रकार के सेवा कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे। अस्पताल प्रशासन ने परिषद के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Bhilwara : भाविप भगत सिंह शाखा द्वारा एमजी हॉस्पिटल में मानवीय सेवा कार्य




















