Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

Bhilwara : हिन्दुस्तान जिंक ने नए बीआईएस सर्टिफिकेशन के साथ नवाचार को दिया बढ़ावा

Bhilwara : हिन्दुस्तान जिंक ने नए बीआईएस सर्टिफिकेशन के साथ नवाचार को दिया बढ़ावा

Bhilwara : हिन्दुस्तान जिंक ने नए बीआईएस सर्टिफिकेशन के साथ नवाचार को दिया बढ़ावा

हिन्दुस्तान जिंक को, जिंक बेस एलॉय के लिए नया बीआईएस सर्टिफिकेशन मिलाय वर्ल्ड क्वालिटी मंथ के दौरान इनोवेशन में रहा आगे

Advertisement Box

हिन्दुस्तान जिंक ने पूरी तरह से डिजिटल लेबोरेटरी इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम अपनाया, जिससे इसके क्वालिटी एश्योरेंस वर्कफ्लो में ट्रांसपेरेंसी और डेटा एक्यूरेसी पक्की होती है।

‘डाई कास्टिंग के लिए जिंक बेस एलॉय इनगॉट्स, ग्रेड जेडएन आई 4‘ के लिए बीआईएस सर्टिफिकेशन

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) । भारत की एकमात्र और दुनिया की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड जिंक उत्पादक तथा विश्व के टॉप पाँच सिल्वर प्रोड्यूसर शीर्ष पाँच वैश्विक सिल्वर उत्पादकों में से एक, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड“थिंक डिफरेंटली” थीम के साथ वर्ल्ड क्वालिटी मंथ मना रही है, जो कंपनी के इनोवेशन, डेटा-ड्रिवन डिसीजन-मेकिंग और अपनी वैल्यू चेन में ऑपरेशनल एक्सीलेंस के लिए लगातार कमिटमेंट को दर्शाता है।

इसी फोकस को आगे बढ़ाते हुए, हिन्दुस्तान जिंक के प्रोडक्ट ‘डाई कास्टिंग के लिए जिंक बेस एलॉय इनगॉट्स, ग्रेड जेडएन एआई 4‘ को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स आईएस 713ः198 के अनुसार स्टैंडर्ड मार्क उपयोग करने की अनुमति मिल गई है। यह सर्टिफिकेशन प्रोडक्ट की मार्केट क्रेडिबिलिटी, रेगुलेटरी कम्प्लायंस और कस्टमर कॉन्फिडेंस को मजबूत करता है। यह अचीवमेंट कंपनी के ग्लोबली बेंचमार्क्ड, हाई-एश्योरेंस प्रोडक्ट्स देने के बड़े विजन को और मजबूत करता है।

कंपनी ने पारंपरिक 12-स्टेप फ्रेमवर्क से आगे बढ़ते हुए एजाइल क्वालिटी सर्कल प्रस्तुत किया है। यह मॉडर्न और फ्लेक्सिबल अप्रोच टीमों को चैलेंज के अनुसार क्वालिटी टूल्स का सबसे असरदार कॉम्बिनेशन चुनने में सशक्त बनाता है, जिससे कर्मचारी भागीदारी, जुड़ाव और गंभीर सोच को बढ़ाया जा सके। निर्णय लेने और समाधान देने की प्रक्रिया को तेज किया जा सके। परिचालन में रचनात्मक समस्या-समाधान के लिए विविध कौशल का उपयोग किया जा सके।

एजाइल क्वालिटी सर्कल हिन्दुस्तान जिंक के मजबूत क्वालिटी इकोसिस्टम में आसानी से जुड़ जाता है, जो सात बुनियादी पिलर्स – सप्लायर क्वालिटी मैनेजमेंट, कस्टमर मैनेजमेंट, इंटीग्रेटेड क्वालिटी मैनेजमेंट, लगातार सुधार, लीडरशिप इन्वॉल्वमेंट, स्किल डेवलपमेंट और रिजल्ट्स मैपिंग पर बना है। इस इकोसिस्टम को मजबूत करने वाला हिन्दुस्तान जिं़क का पूरी तरह से डिजिटल लैबोरेटरी इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम है, जो क्वालिटी एश्योरेंस वर्कफ्लो में एंड-टू-एंड ट्रांसपेरेंसी, ट्रेसेबिलिटी और डेटा की पूरी सटीकता सुनिश्चित करता है।

इस पहल के बारे में हिन्दुस्तान जिं़क लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि, हिंदुस्तान जिंक में क्वालिटी जिज्ञासा और लगातार सुधार के कल्चर में निहित है। थिंक डिफरेंटली थीम और एजाइल क्वालिटी सर्कल्स की शुरुआत के साथ, हम अपने लोगों को पारंपरिक तरीकों को चुनौती देने और आत्मविश्वास के साथ इनोवेट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। हमारा बीआईएस सर्टिफिकेशन हमारे क्वालिटी सिस्टम की ताकत को और मजबूत करता है, जिससे हम ऑपरेशनल एक्सीलेंस में नए बेंचमार्क सेट करते हुए वर्ल्ड-क्लास प्रोडक्ट्स डिलीवर कर पाते हैं।

Bhilwara : हिन्दुस्तान जिंक ने नए बीआईएस सर्टिफिकेशन के साथ नवाचार को दिया बढ़ावा

विश्व की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड जिंक प्रोड्यूसर के तौर पर, हिन्दुस्तान जिंक प्रोडक्ट रिलायबिलिटी, रिस्पॉन्सिबल सोर्सिंग और सस्टेनेबिलिटी में ग्लोबल बेंचमार्क सेट करना जारी रखे हुए है। कंपनी के प्रोडक्ट लंदन मेटल एक्सचेंज और लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन के साथ रजिस्टर्ड हैं, जो ग्लोबल खरीदारों को 99.99 प्रतिशत प्योर सिल्वर सहित प्योरिटी और कंसिस्टेंसी का भरोसा दिलाते हैं। कंपनी के पास आरईएसीएच सर्टिफिकेशन भी है, जिससे इसके प्रोडक्ट सभी 27 ईयू मेंबर देशों में एक्सपोर्ट किए जा सकते हैं, और इसने अपने बड़े जिंक पोर्टफोलियो के लिए म्च्क् इंटरनेशनल वेरिफिकेशन हासिल किया है, जो दुनिया के सबसे बड़े पोर्टफोलियो में से एक है। अपने लो-कार्बन जिंक ब्रांड, इकोजेन के लॉन्च के साथ, हिन्दुस्तान जिं़क इंडस्ट्री के लिए ज्यादा सस्टेनेबल भविष्य को आगे बढ़ाते हुए हाई-क्वालिटी, रिस्पॉन्सिबल तरीके से प्रोड्यूस किए गए मेटल देने के अपने कमिटमेंट को और मजबूत करता है।

Bhilwara : चांदगढ़ गांव में बनास बचाओ संघर्ष समिति का धरना 30वें दिन भी जारी

हिन्दुस्तान जिंक का क्वालिटी के प्रति कमिटमेंट उसके जिंक, लेड और सिल्वर प्रोडक्ट्स में दिखता है, जो लगातार ग्लोबल स्टैंडर्ड्स को पूरा करते हैं। प्रेस्टीजियस आईसीएमएम की एकमात्र इंडियन मेंबर के तौर पर, कंपनी ग्लोबल माइनिंग लीडर्स के एक चुनिंदा ग्रुप का हिस्सा है जो एथिक्स, सेफ्टी और सस्टेनेबल डेवलपमेंट के सबसे ऊंचे स्टैंडर्ड्स के लिए कमिटेड है। यह अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में आईएसओ 9001ः2015, आईएसओ 14001ः2015, आईएसओ 45001ः2018, आईएसओ आईईसी 17015ः2017 एनएबीएल एक्रेडिटेशन और बीआईएस सर्टिफिकेशन से सपोर्टेड एक मजबूत कंप्लायंस फ्रेमवर्क को बनाए रखता है। इन पहलों के जरिए, हिन्दुस्तान जिंक क्वालिटी, इनोवेशन और सस्टेनेबल ऑपरेशन में इंडस्ट्री लीडर के तौर पर अपनी स्थिति को मजबूत करना जारी रखे हुए है।

Bhilwara : हिन्दुस्तान जिंक ने नए बीआईएस सर्टिफिकेशन के साथ नवाचार को दिया बढ़ावा

Best Service Providers Near You
भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें