Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

Bhilwara : सरकार 2 साल पूरे, पर्यावरण संरक्षण एवं जन जागरूकता के विविध कार्यक्रम हुए आयोजित

Bhilwara : सरकार 2 साल पूरे, पर्यावरण संरक्षण एवं जन जागरूकता के विविध कार्यक्रम हुए आयोजित

Bhilwara : सरकार 2 साल पूरे, पर्यावरण संरक्षण एवं जन जागरूकता के विविध कार्यक्रम हुए आयोजित

स्विफ्ट स्कूल एवं एस-टेक स्कूल/कॉलेजों में दिलाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ, पद्मश्री भांभू ने साझा की 55 साल की पर्यावरण संरक्षण यात्रा

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल)। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) थीम के तहत जिला प्रशासन एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में जिले भर में पर्यावरण संरक्षण एवं जन-जागरूकता से जुड़े विविध कार्यक्रम क्रमवार आयोजित किए गए। कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम, भीलवाड़ा द्वारा क्लीन ड्राइव चलाकर प्लास्टिक वेस्ट का संग्रहण एवं जब्ती कार्यवाही करते हुए 1300 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक आइटम्स जब्त किया गया।

Advertisement Box

वहीं जिले के समस्त सरकारी विद्यालयों तथा गैर-सरकारी संस्थाओ स्विफ्ट स्कूल एवं एस-टेक स्कूल/कॉलेजों में प्रभात फेरी, प्रश्नोत्तरी, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में लगभग 50 सरकारी विज्ञान शिक्षकों एवं व्याख्याताओं को कंचन इंडिया लिमिटेड के पेट बोतल रीसाइक्लिंग से फाइबर बनाने वाले प्लांट एवं शहरी मल-जल उपचार संयंत्र (एसटीपी प्लांट) का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया, जिसमें शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही रसद विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को कपड़े के थैले वितरित किए गए। कार्यक्रम श्रृंखला का मुख्य आयोजन सायंकाल मेवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भीलवाड़ा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

संगोष्ठी के मुख्य वक्ता पद्मश्री हिम्मताराम भांभू थार मरुस्थल में लाखों पौधे लगाने वाले प्रख्यात किसान एवं पर्यावरण योद्धा ने अपने प्रेरणादायी विचारों से उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया। उनके द्वारा विगत 55 वर्षों में की गयी पर्यावरण संरक्षण यात्रा की जानकारी देते हुए भीलवाडा के उद्यमियों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण में किये गये कार्याे को सहराते हुए इस दिशा में और बेहतर प्रयास करने का आवाहन किया। विधायक अशोक कोठारी ने राज्य सरकार द्वारा विगत 02 वर्षों में पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ सतत विकास की दिशा में किये गये कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गयी एवं सभी उपस्थित उद्यमिओं को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा आगामी 03 वर्षों में भी पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ आर्थिक विकास हेतु भी नई-नई योजनाओं पर काम किया जाएगा।

Bhilwara : सरकार 2 साल पूरे, पर्यावरण संरक्षण एवं जन जागरूकता के विविध कार्यक्रम हुए आयोजित

इस अवसर पर ख्यातिप्राप्त पर्यावरणविद् एवं शिक्षाविद् डॉ. अनिल मेहता एवं प्रेरक वक्ता, समाजसेवी डॉ. श्रद्धा गट्टानी ने भी पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार साझा किए और जीवन में मिशन लाइफ की अवधारणा को अपनाते हुए शाश्वत विकास के लक्ष्य को हासिल करने हेतु प्रेरित किया गया, अनिल मेहता द्वारा भीलवाडा के उद्यमियों से आह्वान किया कि वे पर्यावरण अनुकूल तकनीक अपनाते हुए विश्व पटल पर भीलवाडा को नाम रोशन करने की दिशा में काम करे और श्री अन्न की तर्ज पर श्रीवस्त्र के निर्माण का काम भी शुरू करे जो पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे।

Bikaner : अनियमितताएं पाए जाने 11 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

कार्यक्रम का संचालन मंच समन्वयक एडवोकेट विजय हिंद जालिमपुरा ने किया, जिन्हें भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में उपवन संरक्षक भीलवाडा मरिया शाइन ए., क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र केके मीणा, उपमहाप्रबंधक, रीको लिमिटेड संजय नेनावती, अधीक्षण वैज्ञानिक अधिकारी महेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक आरसी लोढ़ा, मानद महासचिव एमसीसीआई आरके जैन, सहित जिले के विभिन्न उद्योगपति एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की टीम, अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Bhilwara : सरकार 2 साल पूरे, पर्यावरण संरक्षण एवं जन जागरूकता के विविध कार्यक्रम हुए आयोजित
Best Service Providers Near You
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें