नवरात्रि महोत्सव के तहत श्रीजा बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ-बेटी बसाओ प्रकल्प के अंतर्गत हुआ आयोजन
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद चंद्रशेखर आज़ाद शाखा की ओर से नवरात्रि महोत्सव के तहत श्रीराम मंदिर, सेक्टर शास्त्री नगर में मंगलवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। महिला संयोजिका विजय लक्ष्मी समदानी ने बताया कि बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ-बेटी बसाओ प्रकल्प के अंतर्गत 101 कन्याओं का विधि विधान से पूजन कर भोजन करा के उन्हें उपहार, दक्षिणा, फल प्रदान किये गए। इस अवसर पर भक्ति भाव से जय श्रीराम के उद्घोष गूंजे और रामध्वज के साथ मंदिर परिसर में धार्मिक वातावरण बना। प्रकल्प प्रभारी जागृति चौधरी ने बताया कि कन्या पूजन के साथ-साथ बालिकाओं के लिए मनोरंजक खेलकूद भी रखे गए।
इसमें सितोलिया, रस्साकशी, रामायण प्रश्नोत्तरी ष्विभिन्न खेलो का आयोजन हुआ। बच्चियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी रिंकू सोमानी ने कहा कि श्रीजा प्रकल्प के माध्यम से परिषद का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा व संस्कारों से सशक्त बनाना, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना और समाज में बेटियों के महत्व का संदेश देना है।
भारती कोचिंग एंड डिफेंस एकेडमी में प्रेरणादायी कार्यक्रम
कार्यक्रम में भारती मोदानी, संगीता जागेटिया, राखी बाहेती, भारती काबरा, दिव्या जिंदल सहित परिषद की अनेक महिलाएँ एवं प्रदीप चौधरी, राधेश्याम पोरवाल, दीपक समदानी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कन्याओं का टीका कर पुष्पवर्षा की और मंगलकामनाएँ दीं।




















