माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वी परीक्षा का टाइम टेबल
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया। दोनों ही क्लास की परीक्षाएं 6 मई से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 22 दिन यानी 27 मई तक चलेंगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 24 दिन यानी 29 मई तक चलेंगी। सभी परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 बजे के टाइम पर होंगी। इस बार दोनों बोर्ड की परीक्षाओं में 21.50 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। इससे पहले पिछले साल बोर्ड परीक्षा में 20.58 लाख छात्रों ने आवेदन किया था।