♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राष्ट्र की भावी पीढ़ी चिंतनशील हो- ओमप्रकाश प्रजापत – शिक्षा अधिकारी

31जनवरी 2024, जैसलसर, श्री डूंगरगढ़ – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलसर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 31 जनवरी को आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत, विशिष्ट अतिथि भिखराज जाखड़, शिक्षाविद एवं प्रधानाचार्य देवीसिंह पुरोहित की अध्यक्षता में हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र की भावी पीढ़ी है अतः विद्यार्थियों को अपने दायित्वों को समझते हुए शिक्षा के प्रति चिंतनशील होना चाहिए, समाज एवं राष्ट्र के प्रति मनन करना चाहिए । सुशील सेरडिया ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट एवं भावी योजनाओं से अवगत कराया । कार्यक्रम में चाँदराम चाहर, भंवरलाल मेघवाल, मनीष गिरी गोस्वामी, महावीर शर्मा ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम में 12 वीं,10वीं,8वीं, एवं 5वीं बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त एवं खेल, सेवा, अनुशासन में अव्वल विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया । विद्यालय के भामाशाह रामानन्द शर्मा एवं मनीष गिरी गोस्वामी को प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया । बच्चों ने भारतीय सभ्यता और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम में सवाईसिंह बीका, बजरंगलाल चाहर, लेखराम शर्मा, चाँदराम चाहर, सुरजाराम चाहर, डूंगरसिंह, नरेश शर्मा, सोहनलाल गोदारा, भंवरलाल सुथार, घड़सीराम मेघवाल, नानगर गुसाईं, दौलाराम नायक, तिलोकराम जाखड़, लेखराम नाइ, बलवंत नाइ, छोगाराम मेघवाल, प्रकाशनाथ जोगी मंचासीन रहे । कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में युवा शक्ति एवं बच्चे उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रियंका मेडम ने किया । प्रधानाचार्य देवीसिंह पुरोहित ने सभी का आभार प्रकट किया ।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000