♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भाजपा द्वारा कृषि विधेयक को लेकर किसान चौपाल का आयोजन

भारतीय जनता पार्टी बीकानेर जिले के द्वारा केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित करवाए गए कृषि विधेयकों को लेकर गुरूवार को बीकानेर के करमीसर ग्राम में किसान चैपाल आयोजित की गई किसान चैपाल में केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चैधरी ने कृषि विधेयकों के बारे में किसानों को जानकारी दी सर्वप्रथम ग्रामीणो के द्वारा आये हु, अतिथियो का स्वागत सत्कार किया
शहर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह अपने सम्बोधन मेे कहा की कृषि बिल किसानो के हित में है ओैर आने वाले दिनो में इन बिलो से किसानो का फायदा होगा।
देहात भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने अपने उदबोधन में कहाॅ की मोदी सरकार के द्वारा जो बिल किसानो के हित में लाये गये है वह मील का पत्थर साबित होगे और जो पहले की योजनाऐ थी वह निरंतर चालू रहेगी।
केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चैधरी कृषि विधेयक को लेकर किसानों की जिज्ञासा का भी समाधान किया गया .केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चैधरी ने किसान चैपाल को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को सशक्त बनाने के लिए नए कृषि कानून बनाए हैं. जिससे किसान को अपनी फसल बेचने की आजादी मिलेगी. उन्होने कहा कि पहले किसान नजदीकी मंडी में अपनी फसल बेचने को मजबूर था, लेकिन नया कानून बनने के बाद किसानो को यह अधिकार मिला है कि वह देश की किसी भी मंडी, व्यक्ति, संस्था या कंपनी को अपने फायदे के अनुसार फसल भेज सकता है.
मंत्री चैधरी ने कहा कि नए कृषि कानून में संविदा खेती का भी प्रावधान रखा गया है. जिसके अंतर्गत किसान अपनी बोई जाने वाली फसल के लिए किसी भी कंपनी या संस्था से कांट्रेक्ट कर सकता है. साथ ही नए कानून से किसान को अपने साथ होने वाली धोखाधड़ी से लड़ने के लिए भी कानूनन अधिकार मिला है.
चैधरी ने कहाॅ की क्राॅग्रेस व अन्य पार्टीयोे के द्वारा जो किसानो को बरगलाने का काम कर रही है इसमें वह कभी सफल नही हो पायेगी साथ ही मोदी सरकार के द्वारा किसानो की हर समस्या का समाधान कर धरने को समाप्त कर दिया जायेगा किसान चैपाल मे महापौर सुशीला राजपुरोहित पुर्व जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य,देहात किसान मोर्चा जिलाध्यक्षद धुडाराम डेलू, जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्व, जिला उपाध्यक्ष शिव प्रजाप,अशोक बोबरवाल,गोकुल जोशी,विक्रम सिंह राजपुरोहित, जिला मंत्री मनीष आचार्य,अरूण जैन, मण्डल अध्यक्ष जगदीश,नरसिंह,, पार्षद सुधा आचार्य, शांति चैधरी, मोहन पुूनिया महेश मुण्ड,मनीष सोनी,सरपंच मनोहर सिंह,एव आसपास के गांवों के किसान उपस्थित रहे


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000