बीकानेर : IPL. पर सट्टा लगाते 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसटी ने कोटगेट थाना क्षेत्र में की कार्रवाई
एटीएस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा लगा रहे सटोरियों पर कार्यवाही की है। डीएसटी प्रभारी ईश्वरसिंह व कोटगेट पुलिस मय टीम ने
कार्यवाही करते हुए रानी बाजार चौपडा कटला पुलिस चौकी के पास दुकान के अन्दर आईपीएल मैच पर सट्टा खेलते हुई प्रकाश पुत्र जसंवत सिंह जाति माली उम्र 30 साल , कुलदीप पुत्र गोपीराम जाति बिश्नोई उम्र 25 साल , जीवन पुत्र मोडाराम जाति माली उम्र 44 साल ,अशोक कुमार पुत्र मोडाराम जाति माली उम्र 42 साल , लीलाधर पुत्र मोहन राम जाति कुम्हार उम्र 23 साल को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 74,400 रुपये नकद व लाखों के हिसाब के साथ गिरफ्तार किया । आरोपीयों से सट्टे के सबंधं में पूछताछ की रही हैं।