बीकानेर से बड़ी खबर : फायरिंग कर लूट की घटना, घायल की मौत
बीकानेर,23 अक्टूबर। नयाशहर थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाय जा रहा था परन्तु अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी . प्राप्त सूचना के अनुसार गुंडों ने फायरिंग करके व्यक्ति के हाथों बेग लूंट कर ले गए। इस फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी । घटना स्थल पर थानाधिकारी भवानी सिंह राठौड़ व वेदप्रकाश पहुंचे। वेदप्रकाश मृत व्यक्ति की जानकारी लेने अस्पताल की और चले गए। घटना स्थल पर सी ओ सिटी सुभाष शर्मा व पुलिस के उच्च अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं . पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो युवक अंदाजन 20 -22 वर्ष के थे मोटर साइकिल पर सवार थे एक व्यक्ति जो मोटर साइकिल पर जा रहा था उसको रोककर से बेग लूट लिया तथा उस पर फायरिंग की जिससे वो घायल हो गया पास के व्यक्तियों ने पुलिस को सूचना दी तथा उसको ट्रोम सेन्टर ले गए परन्तु उसकी मृत्यु हो गयी। मर्तक की पहचान नहीं हो सकीय है क्यंकि उसके पास कोई परिचय पत्र इत्यादि नहीं था। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है.उसके पास अगरबत्तियों का भरा थैला था जिससे अनुमान लगाया जा रहा है की वह कोई अगरबत्ती बेचने वाला था।