नर्स के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग, पर्चा मुँह पर मारा, मुकदमा दर्ज
बीकानेर-कोरोना पॉजिटिव के घरों तक जाकर ड्यूटी निभाने वाली महिला नर्स को गंदी गंदी गालियां देने सहित मुंह पर पर्चा मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला पांच नंबर डिस्पेंसरी की 26 वर्षीय एएनएम का है। परिवादिया ने घटना पर सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादिया के पति के अनुसार हुआ यूं कि आज आई पॉजिटिव लिस्ट में चौखूंटी निवासी विमल सुथार के यहां का सदस्य पॉजिटिव पाया गया था।
इनके यहां एक दिन पहले भी एक पॉजिटिव आ रखा था। लेकिन जब महिला नर्स विमल के घर पहुंची तो देखा कि गली में प्रोग्राम चल रहा है। वहीं एक दिन पहले वाला पर्चा बाहर चिपका नहीं मिला। जब पता चला की विमल ने वह पर्चा घर के अंदर की तरफ चिपका दिया है तो उसे पर्चा बाहर चिपकाने के लिए कहा गया। इस पर आरोपी बदतमीजी पर उतर आया और पर्चा घर के आंगन में फेंक दिया।
आरोप है कि आरोपी ने पर्चा उठाकर नर्स के मुंह पर मार दिया। इस दरम्यान आरोपी ने दावा किया कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 269,270,353,354 आईपीसी व 3 महामारी अधिनियम 1897 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। बताया जाता है कि एक पत्रकार ने इस शर्मनाक घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया जो साक्ष्य सबूत के तौर पर थाने में पेश किया है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना को लेकर सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने दुख जताया है और कहा कि वे अभी जयपुर है कल बीकानेर आते ही इस घटना में संज्ञान लेंगे।