एसीबी की कार्यवाही में अधिकार एंव एक अन्य ट्रैप
चित्तौड़गढ़ में ACB की बड़ी कार्रवाई, ग्राम विकास अधिकारी जयप्रकाश शर्मा और जेटीओ श्यामलाल चौहान रिश्वत लेते ट्रैप।चितौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की है. चित्तौड़गढ़ एसीबी की टीम ने झाल बावड़ी ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी जयप्रकाश शर्मा और जेटीओ श्यामलाल चौहान को रिश्वत लेते ट्रैप किया है।
50 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रेप।आरोपियों को 50 हजार रुपए की घूस लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. विकास कार्यों के बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगी थी. ग्राम पंचायत क्षेत्र में 65 लाख रुपए के विकास कार्य हुए थे.
विकास कार्यों के बिलों पर 10 प्रतिशत रिश्वत मांगी थी. 6 लाख रुपए में लेनदेन तय हुआ था. 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. एसीबी के एएसपी डॉ.विक्रम सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई चल रही है.