कंगना रनौत को मिली Y श्रेणी सुरक्षा, अमित शाह का जताया आभार
ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं @AMITSHAH जी की आभारी हूँ वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद
कंगना के परिवार वालों का कहना था कि अदाकारा के जान को खतरा है और वो 9 सितंबर को मुंबई पहुंच रही हैं. ऐसे में उन्होंने पुलिस प्रोटेक्शन की सख्त ज़रुरत है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही कंगना लगातार मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र सरकार और फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साध रही हैं.
आपको यह भी पता होगा कि हाल ही में शिवसेना समर्थकों ने कंगना के पोस्टर पर चप्पल बरसाए थे जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी. यही नहीं कंगना ने हाल ही में एक ट्वीट में सवाल किया था, ‘मुंबई, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है?” उन्होंने 1 सितंबर की न्यूज रिपोर्ट को भी टैग किया था जिसमें संजय राउत ने कथित तौर पर कहा था कि अगर वह नगर की पुलिस से डरती हैं तो उन्हें वापस मुंबई नहीं आना चाहिए.