धार्मिक स्थलों के लिए रोडवेज़ 34 बसों का संचालन करेगा।
प्रदेश में सात सितंबर से खुल रहे धार्मिक स्थलों के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर रहा है। सात सितंबर से 34 बसें शुरू की जाएंगी। रोडवेज एमडी नवीन जैन के अनुसार अजमेर – पुष्कर, अजमेर – वृंदावन, अजमेर – पुष्कर – बीकानेर, डीडवाना – अजमेर – पुष्कर, केलादेवी – सोरोजी, भरतपुर – मथुरा (शटल), भरतपुर – मथुरा – अलवर, अलवर – मथुरा, अलवर – केलादेवी के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं, तिजारा – चांदखेड़ी, हिण्डौन – केलादेवी – दिल्ली – जयपुर, हिण्डौन – सोनागिरी, हिण्डौन – नादौती – महावीरजी के लिए बसें चलेंगी। वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ प्रशासन से अनुमति मिलने पर भरतपुर, जयपुर, अनूपगढ़, बीकानेर, अलवर से चंडीगढ़ के लिए आठ सितम्बर से बस सेवा संचालित करेगा।
इन रूटों पर भी शुरू होंगी बस
एमडी के अनुसार जयपुर, धौलपुर – केलादेवी, धौलपुर – मथुरा – बदरपुर बॉर्डर (दिल्ली), धौलपुर – सोरोजी, जयपुर- गोवर्धनजी, जयपुर – काछौला (डिग्गी मंदिर), जयपुर – मालपुरा -दूदू (डिग्गी मंदिर), जयपुर-मथुरा, झालावाड़-उज्जैन – कोटा, उदयपुर-वृंदावन, चित्तौडगढ़-नाकौड़ाजी, चित्तौडगढ़-सावरियांजी-भीलवाडा, चित्तौडगढ़-जोगनिया माता, राजसमन्द – उदयपुर- रतलाम धार्मिक स्थलों के लिए बसों का संचालन किया जाएगा।