
धीरदेसर पुरोहितान में प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ने केक काटकर धूमधाम से भैरवाष्टमी मनाई : पुजारी पुरखाराम कालवा
श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के धीरदेसर पुरोहितान गांव के इच्छापूर्ण काला गौरा भेरूँ जी व माता जी मंदिर के पुजारी पुरखाराम कालवा ने बताया विश्व रक्षक भैरव बाबा के दरबार में प्रत्येक रविवार को दूर दराज से सैकड़ों श्रद्धालु धोक लगाते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है हर साल की भांति भैरवाष्टमी को बाबा के दरबार में दिव्य श्रृंगार के साथ सजाया जाता है पुजारी पुरखाराम कालवा ने बताया मंगलवार रात्रि सवा आठ बजे योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ओम कालवा व उनकी टीम ने भैरव बाबा के दरबार में बड़ा केक काटकर भैरव बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। जन्मोत्सव में शामिल धीरदेसर धाम के पुजारी पुरखाराम कालवा, नरसाराम कालवा, रमन आईटीआई कॉलेज के राकेश कुमार पडिहार, प्रकाश नाई, ड्राइवर सीताराम नाई, रतन लाल कालवा, नीमाराम मंडाड़, भगवानी देवी, प्रेरणा, अनिल, रविंद्र, योगिता, जगत, प्रियंका, प्रेरणा, सुमन देवी, मंजू देवी, ममता देवी, शांति देवी, योगानंद कालवा, प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ओम कालवा व उनकी योगा टीम।