Sardarshahar : केकेसी पीजी महाविद्यालय में शहीद दिवस पर अमर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
सरदारशहर स्थित केकेसी पीजी महाविद्यालय में 30 जनवरी महात्मा गाँधी कि पुण्य तिथि व शहीद दिवस के अवसर पर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में भावपूर्ण वातावरण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय स्टाफ द्वारा अमर शहीदो को पुष्प चक्र अर्पित किया गया व एन.एस.एस. इकाइयों एवं एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि “शहीदों का बलिदान राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है। उनके त्याग और समर्पण से हमें देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा एवं राष्ट्र सेवा की प्रेरणा मिलती है। युवाओं को उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।”

Bhilwara : भारतीय मेला एसोसिएशन का हुआ गठन, सतपाल सिंह बनें राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्रद्धांजलि सभा मे महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके बलिदान को सदैव स्मरण रखने का संकल्प लिया।
Sardarshahar : केकेसी पीजी महाविद्यालय में शहीद दिवस पर अमर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि




















