Bhilwara : काशीपुरी बस्ती में मचेगी विराट हिंदू संगम की धूम, किया पोस्टर का विमोचन
विराट हिंदू सम्मेलन से पहुँचेगा प्रत्येक घर तक हिंदू संस्कृति और एकता का संदेश: गोविंद प्रसाद सोडाणी
पीले चावल बांटकर हर हिंदू परिवार को इस विराट संगम का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित किया जाएगा
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के गौरवशाली उपलक्ष्य में हिंदू समाज की एकता और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने के संकल्प के साथ भीलवाड़ा शहर की काशीपुरी बस्ती में भव्य विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस वृहद आयोजन की तैयारियों को गति देते हुए गुरुवार को काशीपुरी स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में आयोजन समिति और मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया।
पोस्टर विमोचन के साथ ही क्षेत्र में सम्मेलन को लेकर उत्साह का संचार हो गया है और जनसंपर्क अभियान का भी शंखनाद कर दिया गया है। आयोजन समिति के संरक्षक गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि संघ के शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर आयोजित होने वाला यह सम्मेलन हिंदू जन-जागरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

इसका मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को एक जाजम पर लाना और राष्ट्रभक्ति के भाव को जागृत करना है। पोस्टर विमोचन के अवसर पर संरक्षक गोविंद प्रसाद सोडाणी के साथ ही अध्यक्ष अशोक कुमार बाहेती एवं संयोजक संजय कुमार लढा ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से बस्ती के प्रत्येक घर तक हिंदू संस्कृति और एकता का संदेश पहुँचाया जाएगा। इस दौरान सहसंयोजक मुकेश कुमार सेन, कोषाध्यक्ष आशीष चीपड, सुरेश बिरला, विक्रम चौधरी और मोहित अजमेरा सहित आयोजन समिति के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में खाटू श्याम मंदिर काशीपुरी कमेटी का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।
Bhilwara : वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में इटम्मा द्वारा टेक्नीकल टेक्सटाइल आधारित उत्पाद-सह-कैटलॉग शो आज
पोस्टर विमोचन के दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश पोद्दार और हरीश शाह ने भी अपनी सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम को भव्य बनाने का संकल्प दोहराया। वक्ताओं ने कहा कि यह सम्मेलन केवल एक आयोजन नहीं बल्कि हिंदू समाज की सामूहिक शक्ति और समरसता का प्रतीक होगा। आगामी दिनों में आयोजन को लेकर बस्ती में विभिन्न टोलियों द्वारा घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र दिए जाएंगे और पीले चावल बांटकर हर हिंदू परिवार को इस विराट संगम का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
Bhilwara : काशीपुरी बस्ती में मचेगी विराट हिंदू संगम की धूम, किया पोस्टर का विमोचन




















