Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

Bhilwara : प्लांट लवर सोसायटी की पांच दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी में होगें विभिन्न आयोजन

Bhilwara : प्लांट लवर सोसायटी की पांच दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी में होगें विभिन्न आयोजन

जीएसएलवी रॉकेट एवं सब्जी का बाग रहेगा मुख्य आकर्षण का केन्द्र, 10 से विधिवत शुभारम्भ

Advertisement Box

विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को करेगे पुरस्कृत

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) वस्त्रनगरी भीलवाड़ा शहर के प्रकृति प्रेमियों के लिए प्लांट लवर सोसायटी की ओर से 10 जनवरी से 14 जनवरी तक पांच दिवसीय भव्य पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में सोसायटी की प्रियंका सोमानी ने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रकृति से जोड़ना है। प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन 10 जनवरी को प्रातः 10 बजे गणमान्य संतों के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा। आयोजन को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है।

आम दर्शकों के लिए प्रतिदिन फ्लावर शो प्रातः 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुला रहेगा। वहीं स्कूली बच्चों के लिए दोपहर 1 बजे तक का विशेष समय निर्धारित किया गया है। विभिन्न पूज्य संतों, समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, सामाजिक संगठनों, एनजीओ एवं उद्योगपतियों को प्रदर्शनी अवलोकन के लिए आमंत्रित किया गया है। प्रदर्शनी में फूलों की रंगोली, कंटेनर गार्डनिंग और पुष्प सज्जा प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। अध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण लगभग 600 वर्ग फुट क्षेत्र में तैयार किया गया ‘सब्जी का बाग’ रहेगा, जिसे छत पर सब्जी उत्पादन यानी आधुनिक टेरेस गार्डनिंग की तर्ज पर विकसित किया गया है।

Bhilwara : प्लांट लवर सोसायटी की पांच दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी में होगें विभिन्न आयोजन

यहां विभिन्न प्रकार की सब्जियों के पौधे प्रदर्शित किए जाएंगे तथा इच्छुक लोगों को विशेषज्ञों द्वारा आवश्यक सलाह भी दी जाएगी। इसके अलावा बोन्साई उद्यान, सक्युलेंट उद्यान, औषधीय पौधों और मौसमी फूलों का विशेष संग्रह भी प्रदर्शनी में शामिल रहेगा। नासिक, पुणे सहित अन्य स्थानों से मंगाए गए पौधों को विशेष रूप से तैयार कर यहां प्रदर्शित किया गया है। करीब 8 स्कूलों के बच्चे अलग-अलग थीम पर अपनी पुष्प प्रदर्शनी लगाएंगे। फूलों से बनी विभिन्न संरचनाएं भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित करेंगी, जिनमें भारत में निर्मित भारी भार उठाने वाले प्रक्षेपण रॉकेट जीएसएलवी एमके-3 (स्टड-3) का मॉडल मुख्य आकर्षण रहेगा। सोसायटी के राकेश तिवारी ने बताया कि विगत 2 वर्षों में सोसायटी की अन्य शहरों के साथियों की भी सहभागिता रही है, जिन्होंने फ्लावर शो देखकर इससे प्रेरित होकर सीकर, बाड़मेर, भरतपुर मे कार्यक्रम किये हैं। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण के रूप में 10 जनवरी को ड्रीम्स रॉकस्टार बैंड, जयपुर द्वारा म्यूज़िकल शो का कार्यक्रम रहेगा।

Bhilwara : श्री श्याम सेवा समिति (रजि.) की महत्वपूर्ण बैठक काशीपुरी धाम में हुई आयोजित

अंतिम दिन संगीतमय योगासन का आयोजन किया जाएगा। विवेकानंद केंद्र द्वारा 500 बालिकाओं का सूर्य नमस्कार प्रदर्शन तथा 11 बालिकाओं द्वारा वंदेमातरम गायन भी कार्यक्रम का हिस्सा रहेगा। राजकुमार बंब ने बताया कि फ्लावर शो के आयोजकों ने भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे आयोजनों के लिए टीम बनाने और रूपरेखा तैयार करने की योजना भी बनाई है। प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी पंकज मिश्रा, रजनीकांत आचार्य, संजय राठी, हितेश तिवारी, मुकेश चेचाणी, कुसुम कोगटा, मधु कोगटा, आशा खंडेलवाल, हर्षा कटियार, रेखा चौधरी, लीना कोठारी, रेखा कोठारी, हेमल राठी मौजूद रहे।

Bhilwara : प्लांट लवर सोसायटी की पांच दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी में होगें विभिन्न आयोजन

Best Service Providers Near You
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के वोट की चोरी आरोप पर आपकी क्या राय हैं

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें