Bhilwara : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल की बैठक सम्पन्न, ऊर्जा संरक्षण दिवस पर की परिचर्चा
मधु लढ़ा अध्यक्ष, अनुपमा मंत्री सचिव मनोनीत
वर्तमान समय मे ऊर्जा का जिम्मेदारी और कुशलता से उपयोग करना जरूरी है: नीलम तापड़िया
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल)। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल द्वारा निजी रिसोर्ट में ऊर्जा संरक्षण दिवस पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान की प्रादेशिक अध्यक्ष नीलम तापड़िया कोटा मौजूद रही।

प्रादेशिक अध्यक्ष तापड़िया कहा कि वर्तमान समय मे ऊर्जा का बुद्धिमानी जिम्मेदारी और कुशलता से उपयोग करना जरूरी है। और प्रत्येक महिला को ऊर्जा बचत के लिए जागरूक होना पड़ेगा। तापड़िया ने बताया की अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय और आपदा राहत के लिए काम करता है। जो छात्राओं को छात्रवृत्ति, व्यावसायिक प्रशिक्षण और सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम प्रदान करता है। साथ ही विभिन्न शाखाओं के माध्यम से देशभर में सक्रिय है और शिक्षा, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती है।
Bhilwara : सांवरिया सेठ ने धारण की हीरों-रत्नों से जड़ी हरी पोशाक, सफला एकादशी पर झुमें भक्त
इसी दौरान प्रादेशिक अध्यक्ष तापड़िया के सानिध्य में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल के चुनाव कराए गए। इसमें मधु लढ़ा को अध्यक्ष के रूप में चुना गया एवं अनुपमा मंत्री को सचिव बनाया गया। सचिव अनुपमा मंत्री ने बताया की 2026 में नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा तथा उसके पहले 25 दिसंबर को तुलसी पूजन का कार्यक्रम होगा। बैठक मे मंजू बलदवा, उषा सोमानी, मधु बहेडिया, मधु हिंगड़, पुष्पा मूंदड़ा, रेनू कोगटा, अनीता नौलखा, इंदिरा भदादा, उषा पटवारी, स्नेह लता पटवारी, उमा काबरा, पार्वती लाहोटी सहित कई सदस्याए मौजूद रही।
Bhilwara : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल की बैठक सम्पन्न, ऊर्जा संरक्षण दिवस पर की परिचर्चा



















