Bikaner : मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आयुर्वेद विभाग ने किए उल्लेखनीय कार्य, आयुर्वेदिक औषधालयों में हुआ सुविधाओं का विकास
बीकानेर (श्रेयांस बैद )। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में आयुर्वेद विभाग द्वारा परम्परागत चिकित्सा पद्धति के माध्यम से आमजन को स्वास्थ्य लाभ मुहैया करवाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। गत दो वर्षों में प्रदेश के आयुर्वेदिक औषधालयों में सुविधाओं का विकास होने के साथ विभागीय गतिविधियों में वृद्धि हुई है। बीकानेर जिले में भी आयुर्वेद विभाग पूर्ण संकल्पबद्धता के साथ कार्य करते हुए आमजन को राहत पहुंचा रहा है।
विभाग के उप निदेशक डाॅ. सागरमल शर्मा ने बताया कि जिले के 57 आयुर्वेद औषधालयों को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के रूप में विकसित किया जा रहा है। इनमें प्रतिदिन योगाभ्यास, रोगियों की प्रकृति परीक्षण, महधुमेह, उच्च रक्तचाप और बीपी आदि की जांच की जाती है। जिले में आयुर्वेद, योग एवं नेचुरोपैथी के एकीकृत महाविद्यालय स्थापित किए जाने की स्वीकृति तथा अष्टांग आयुर्वेद की आठों यूनिट्स संचालित कर दी गई हैं। बीएनवाईएस के बैच संचालित किए जा रहे हैं।
विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर 8 से 11 फरवरी तक चार दिवसीय आरोग्य मेला आयोजित किया गया। इसमें 22 हजार 103 लोगों की भागीदारी रही। आयुर्वेद निदेशालय के निर्देशों की पालना में एनीमिया पायलट प्रोजेक्ट (रक्ताल्पता) संचालित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य ग्राम योजना में बीकानेर जिले के पांच आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में याजना का क्रियान्वयन हो रहा है। वहीं आयुष्मान आदर्श ग्राम योजना में जिले की पांच ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है।

विभाग द्वारा डेंगू और चिकनगुनिया के बचाव और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से गत वर्ष 25 हजार 102 तथा इस वर्ष अब तक 30 हजार 108 लोगों को काढ़े का वितरण किया गया। इसके लिए सरल व घरेलू उपायों के उपयोग की सलाह दी गई। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर जिला, ब्लाॅक और ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कार्यक्रम हुए। गत वर्ष इनमें 2 लाख 80 हजार 964 तथा इस वर्ष 3 लाख 39 हजार 264 लोगों ने भागीदारी निभाई।
Bikaner : शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र आमंत्रित
इनके अलावा भामाशाहों के सहयोग से सहजन के पौधे वितरित करने, ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों के दौरान 36 हजार 836 रोगियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने तथा कालू में गत वर्ष आयोजित दस दिवसीय निःशुल्क अंतरंग क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर के दौरान 11 हजार 313 रोगियों को चिकित्सा परामर्श एवं उपचार उपलब्ध करवाने का कार्य किया गया।
Bikaner : मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आयुर्वेद विभाग ने किए उल्लेखनीय कार्य, आयुर्वेदिक औषधालयों में हुआ सुविधाओं का विकास




















