Bikaner : शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र आमंत्रित
बीकानेर (श्रेयांस बैद )। जिला, उपखंड, तहसील और उप तहसील मुख्यालयों पर स्थित राजस्व न्यायालयों में शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि राजस्व मंडल राजस्थान (शपथ आयुक्त नियुक्ति) नियम 1970 के अनुसार 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2026 के लिए शपथ आयुक्तों की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए 24 दिसम्बर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने होंगे।

वृष्णि ने बताया कि यह प्रार्थना पत्र जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट परिसर स्थित उपविधि परामर्शी कार्यालय अथवा बार एसोसिएशन अध्यक्ष तथा उपखंड क्षेत्र के लिए संबंधित उपखंड कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
Bhilwara : सोनिया गांधी के जन्म दिवस पर राजेंद्र मार्ग स्कूल मे हुआ सेवा कार्यक्रम आयोजित
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र में अधिवक्ता का स्पष्ट नाम, जन्मतिथि, एनरोलमेंट नंबर एवं जिस मुख्यालय पर शपथ आयुक्त बनना चाहते हैं उस मुख्यालय का स्पष्ट उल्लेख किया जाना आवश्यक है। प्रार्थना पत्र के साथ एनरोलमेंट नंबर की साफ फोटो प्रति संलग्न करनी होगी। अपूर्ण एवं अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा ।
Bikaner : शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र आमंत्रित




















