Lunkaransar : जैतपुर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
लूणकरणसर (श्रेयांस बैद)।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैतपुर में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल सदस्य पुष्पेंद्र चौधरी ने विद्यार्थियों को विधिक जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि शोषण एवं अन्याय से बचने के लिए 1098 पर सम्पर्क करें ये चाइल्ड हेल्प लाइन देश भर में कार्य करती है उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय की दिशा में कोर्ट के 15100 नंबर पर निःशुल्क सहायता प्राप्त की जा सकती है।सामाजिक न्याय विभाग द्वारा पेंशन योजना,साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों के लिए 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।

पैनल सदस्य श्रेयांस बैद ने कहा कि रालसा के निर्देशानुसारउपयोगी सेवाओं से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु तीन माह के विशेष अभियान के संबंध में विस्तृत एस.ओ.पी जारी करते हुए बीकानेर जिले में उक्त अभियान के विस्तृत एवं जमीनी स्तर पर सफल आयोजन करने के निर्देश प्रदान किये गये है।
Bikaner : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025: तीसरे दिन भी हुए रोचक मुकाबले
आमजन को स्थायी लोक अदालत के विशेष अभियान की जानकारी प्रदान करते हुए लोक उपयोगिता सेवाओं के अन्तर्गत आने वाली समस्त सेवाओं जैसे परिवहन सेवाएं, डाक, टेलीग्राफ या टेलीफोन संबंधित सेवाए, पानी, बिजली आपूर्ति, अस्पताल या डिस्पेन्सरी, बीमा सेवा, बैंककारी और वित्तीय संबंधित सेवाएं, आवासीय सेवाएं, आवास और भू-सम्पदा संबंधित सेवाओं से संबंधित शिकायतों के अधिक से अधिक आवेदन पत्र आमंत्रित कर उनके सुलभ एवं त्वरित माध्यम से निस्तारण हेतु रालसा द्वारा जारी मोबाईल नम्बर 9119365734 पर प्रेषित करने के निर्देश प्रदान किये गये है।
Lunkaransar : जैतपुर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित




















