Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

Jaipur : बर्फबारी का दिखा असर, राजस्थान के 10 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, IMD का अलर्ट जारी

Jaipur : बर्फबारी का दिखा असर, राजस्थान के 10 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, IMD का अलर्ट जारी

Jaipur : बर्फबारी का दिखा असर, राजस्थान के 10 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, IMD का अलर्ट जारी

जयपुर: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर अब राजस्थान में भी दिखने लगा है। उत्तरी हवाओं के चलने से शेखावाटी क्षेत्र सहित राज्य के कुछ हिस्सों में शीतलहर की दस्तक हो चुकी है। यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया जा रहा है। शेष शहरों में भी सर्द हवाओं का असर है, हालांकि इन स्थानों पर रात के तापमान में गिरावट अपेक्षाकृत कम है।

रविवार को राज्य के 10 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के अनुसार आगामी चार दिनों तक मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा और सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा। मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बर्फबारी का सर्वाधिक असर शेखावाटी के सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिलों में देखने को मिल रहा है। सीकर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 6.6 डिग्री कम होकर 7.5 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं, वनस्थली में सामान्य से 4.7 डिग्री की गिरावट के साथ तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम केंद्र के अनुसार दिन के समय धूप निकलेगी और तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी, लेकिन रात के समय सर्द हवाओं का असर रहेगा।

Advertisement Box

Bikaner : पुलिस महकमे में हुआ फेरबदल, धर्मवीर सिंह होंगे थानाधिकारी द्वितीय

सर्दी के साथ बढ़ा प्रदूषण:

प्रदेश में सर्दी के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई शहरों में खराब श्रेणी तक पहुंच गया है। भिवाड़ी में AQI 304, सीकर में 255, चूरू में 243, टोंक में 220, सवाई माधोपुर में 213 और बीकानेर में 207 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। जबकि जयपुर का AQI 188 रहा, जो मध्यम श्रेणी में गिना गया।

Jaipur : बर्फबारी का दिखा असर, राजस्थान के 10 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, IMD का अलर्ट जारी

रोगियों की बढ़ी परेशानी:

लगातार गिरते तापमान के चलते अस्थमा, एलर्जी और श्वांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। एसएमएस अस्पताल के वरिष्ठ श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत सिंह के अनुसार, जैसे ही ठंडी हवा चेहरे पर लगती है, छाती में भारीपन और श्वांस नली में सिकुड़न महसूस होती है। उन्होंने बताया कि पहले से इन समस्याओं से जूझ रहे लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए, नियमित रूप से दवाएं लें, मास्क लगाकर रखें, मॉर्निंग वॉक धूप निकलने के बाद ही करें और खानपान का विशेष ध्यान रखें।

राजस्थान के 10 जिलों में सिंगल डिजिट पहुंचा न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को अजमेर में 10.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 11.6,वनस्थली में 09.9 ,अलवर में 9.0 डिग्री, जयपुर में 13.8 डिग्री, पिलानी में 10.2 डिग्री, सीकर में 7.5 डिग्री, कोटा में 15.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.4 डिग्री, बाड़मेर में 17.1 डिग्री, जैसलमेर में 14.7 डिग्री, जोधपुर में 12.2 डिग्री, बीकानेर में 14.6 डिग्री, चूरू में 9.7 डिग्री और श्री गंगानगर में 12.1 डिग्री, फतेहपुर में 07.0 डिग्री, नागौर में 8.0 डिग्री,करौली में 09.5 डिग्री,दौसा में 08.6 डिग्री, जालौर में 11.2 डिग्री, सिरोही में 8.8 डिग्री  और लूणकरनसर में 08.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के लिए पूर्वानुमान

IMD ने आगामी दिनों के लिए अन्य क्षेत्रों में भी तापमान में गिरावट की चेतावनी दी है. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के लिए अगले 6-7 दिनों के दौरान इन क्षेत्रों में तापमान सामान्य से 2°C से 5°C कम रहने की संभावना है. इसके अलावा पूर्वी भारत के अगले 4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2°C से 4°C की गिरावट आने का अनुमान है. वही दूसरी तरफ मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी 13 नवंबर तक पूरे प्रदेश (राजस्थान) में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई है.शहरवासियों को सलाह दी गई है कि वे सर्दी से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाएं, क्योंकि वीकेंड तक कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो सकता है.

Jaipur : बर्फबारी का दिखा असर, राजस्थान के 10 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, IMD का अलर्ट जारी

Best Service Providers Near You
आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें