बीकानेर गोलीकांड, आरोपी फरार, बालक की हालत नाजुक
जस्सूसर गेट क्षेत्र में हुए गोलीकांड में घायल बालक पंकज आचार्य की हालत में कोई सुधार नहीं है। वहीं आरोपी अब तक फरार है। वारदात में शामिल दूसरे आरोपी का नाम भी सामने आ गया है। पुलिस के अनुसार दूसरा आरोपी करमीसर का शिवड़ा जाट है।
वहीं गोली चलाने वाला भाटों का बास निवासी बलिया भाट है। बलिया आठ माह पूर्व गिरफ्तार हुआ था। जो अभी 18 वर्ष और चार माह का हुआ है। लेकिन इतनी सी उम्र में ही बाल सुधार गृह में सजा काट चुका है। उस पर चार-पांच मुकदमें पहले से है। वहीं शिवड़ा भी छोटी सी उम्र में कई वारदातें कर चुका है।