सीकर में जानबूझकर बोलेरो से कुचलकर सांड को मारने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवक पुलिस से बचने के लिए महिलाओं के कपड़े पहनकर खेत में छुपे हुए थे।
पुलिस दोनों को दबोचकर महिलाओं के कपड़े में ही लेकर बाजार में आई और मुंडन कर जुलूस निकाला। इस दौरान लोगों ने आरोपियों को फांसी देने के नारे लगाए। दोनों आरोपी हाथ जोड़कर माफी मारते नजर आए।

सांड की मौत की घटना मंगलवार शाम (1 अक्टूबर) नेछवा थाना इलाके की है। दोनों घटना के बाद से फरार थे।
प्रोसेस हाउस छोड़ें अपनी हठधर्मिता, कपड़ा व्यापारी नही करेगे 2 प्रतिशत अतिरिक्त लेवी स्वीकार
आरोपियों को फांसी देने की मांग
आरोपियों का नेछवा शहर के बाजार में जुलूस निकाला गया। दोनों को देखने काफी भीड़ लग गई। घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की। आरोपियों ने जिस गाड़ी से सांड को मारा, उसे पहले ही जब्त कर लिया गया था।




















