कालू (श्रेयांस बैद) सरस्वती पुस्तकालय सार्वजनिक के उद्घाटन की तैयारियां को लेकर आयोजित बैठक में पूर्व सरपंच एवं अध्यक्ष रामकुमार सारस्वत ने बताया कि 30 सितम्बर को होने वाले कार्यक्रमों को लेकर सभी में उत्साह है ।
कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने के लिए जिम्मेदारियां तय की गई है।
गौरतलब है कि कालू में 1957 में निर्मित पुस्तकालय के निर्माण में भामाशाह सोहन लाल दुगड़ का प्रथम स्थान था।
गरबा नाइट्स में डांडिया की थाप पर झूमे शहरवासी, बिखरे सांस्कृतिक रंग
जिसके पुनर्निर्माण के लिए 2023 में नव कार्यकारिणी का गठन किया गया था अध्यक्ष राम कुमार सारस्वत के साथ मंत्री सीताराम राघानी,कोषाध्यक्ष राधेश्याम डुढानी,ट्रस्टी ओम प्रकाश सारस्वत के नेतृत्व में आयोजित होने कार्यक्रमों को भव्य स्वरूप प्रदान किया जा रहा है कार्यक्रम में अति विशिष्ट व्यक्ति भी शामिल होंगे ।




















