सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। वायरल वीडियो में एक युवक बाइक की टंकी पर युवती को बैठाकर हाईवे पर तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाता नजर आ रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।
भारमाला सड़क पर क्रेन व फायर ब्रिगेड नहीं होने के कारण चालक की दर्दनाक मौत
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बाइक चला रहा है और युवती टंकी पर बैठी हुई है। युवती बिना हेलमेट के नजर आ रही हैं वहीं युवक हेलमेट पहनकर तेज रफ्तार में हाईवे पर बाइक दौड़ाते हुए दिखाई दे रहा है। घटना के समय पास से गुजर रही एक कार में सवार व्यक्ति ने यह दृश्य देखा और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और यूज़र्स इस पर तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं। अधिकांश लोगों ने इसे बेवकूफी और लापरवाही भरा स्टंट बताया और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।




















