जयपुर के एक अपार्टमेंट में दो युवकों ने युवती को थप्पड़ और घूंसों से पीटा। युवकों ने बाल पकड़कर युवती को खींचा और जमीन पर गिरा दिया।
दरअसल, बिल्डिंग मेंटेनेंस की बात को लेकर अपार्टमेंट के ही दो युवकों से युवती की कहासुनी हो गई थी। गुस्साए युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
वहां मौजूद लोगों ने युवती को बचाया। भांकरोटा थाने में पीड़ित युवती ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
मेंटेनेंस को लेकर हुई कहासुनी मारपीट में बदली
हेड कॉन्स्टेबल करन सिंह ने बताया- कमला नेहरू नगर की चौरड़िया सिटी के एक अपार्टमेंट में रहने वाली 28 साल की युवती ने थाने में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि अपार्टमेंट में ही रहने वाले दो लड़कों से बिल्डिंग मेंटेनेंस की बात को लेकर रविवार दोपहर में कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के दौरान गुस्साए दोनों युवकों ने उस पर हमला कर दिया। युवती का आरोप है कि उसे दोनों लड़कों ने बाल पकड़कर खींचा और जमीन पर गिरा दिया।
अफगानिस्तान से फ्लाइट के लैंडिंग गियर में छुपकर दिल्ली आया 13 साल का लड़का, पूछताछ के बाद वापस भेजा
शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने बचाया
शोर सुनकर अपार्टमेंट में रहने वाले लोग अपने-अपने फ्लैट्स से बाहर आए। उन्होंने मारपीट करने वाले दोनों युवकों को पकड़कर जैसे-तैसे युवती को बचाया। अपार्टमेंट की पार्किंग में लगे CCTV कैमरे में मारपीट की घटना कैद हो गई।
FIR का पता चलने पर आरोपी फरार
हेड कॉन्स्टेबल करन सिंह ने बताया कि पीड़ित युवती की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने मेडिकल करवाकर युवती के बयान दर्ज कर लिए हैं। वहीं एफआईआर दर्ज होने का पता चलने पर दोनों नामजद आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है।




















