नई दिल्ली /बीकानेर (श्रेयांस बैद) वंदे भारत ट्रेन का उप डाउन शेड्यूल जारी
लुनकरणसर(श्रेयांश बैद)भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय एवं रेलवे बोर्ड के निदेशक कोचिंग संजय आर. नीलम के हस्ताक्षर युक्त जारी आदेश में वंदे भारत ट्रेन के बीकानेर दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस को नीचे दिए गए समय और ठहराव के साथ शुरू करने को मंजूरी दी है।
उन्होंने बताया कि 26471 बिकानेर दिल्ली कैंट. 26472 दिल्ली कैंट बीकानेर वंदे भारत 05:40 पर बीकानेर से चलेगी एवं रतनगढ़ चुरू,सादुलपुर,
लोहारू,महेंद्रगढ़,रेवाड़ी, गुडगाँव,दिल्ली कैंट पर वाणिज्यिक ठहराव करेगी ।

संचालन की आवृत्ति सप्ताह में छह दिन (शुक्रवार को छोड़कर)
बताया गया कि कार्यालय की सलाह के तहत किसी भी सुविधाजनक तिथि से प्रभावी किया जा सकता है।
उद्घाटन ट्रेन को एक विशेष सेवा के रूप में भी योजनाबद्ध किया जा सकता है ।




















