28 से 29 अगस्त 2025 को वानामती ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित रीजनल लेवल वर्कशॉप ऑन सोशल ऑडिट – वेस्टर्न रीजन में राजस्थान ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपलब्धियों और नवाचारों को प्रस्तुत किया। इस वर्कशॉप में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के प्रतिनिधि शामिल हुए। आयोजन Ministry of Rural Development, Government of India (MoRD) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सामाजिक लेखा परीक्षा जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी, राजस्थान के निदेशक श्री सांवरमल वर्मा भी उपस्थित रहे। राजस्थान की टीम की ओर से राज्य संसाधन व्यक्ति श्री मोहम्मद इक़बालुद्दीन ने सामाजिक अंकेक्षण से संबंधित उपलब्धियां, चुनौतियां और उनके समाधान पर पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन दिया।

साथ ही राजस्थान में एक नवीन नवाचार के रूप में सामाजिक अंकेक्षण के कार्य को सरल, व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने हेतु वेबसाइट का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस वेबसाइट की पहल सर्वप्रथम बीकानेर जिले में की गई और इसे जिला संसाधन व्यक्ति नन्दलाल शर्मा, जिला परिषद बीकानेर द्वारा विकसित किया गया है। इस कार्य को प्रस्तुत करने के लिए उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।
राष्ट्रगान का अपमान, मोबाइल का दुरुपयोग और शिक्षकों की गैरहाजिरी पर सख्त एक्शन
यह राजस्थान के लिए गर्व का विषय रहा कि राजस्थान में चयनित 66 जिला संसाधन व्यक्तियों में से प्रतिनिधित्व हेतु नन्दलाल शर्मा को चुना गया। साथ ही राज्य संसाधन व्यक्ति और जिला संसाधन व्यक्ति दोनों को राष्ट्रीय स्तर पर यह अवसर प्राप्त होना राजस्थान की सामाजिक अंकेक्षण यात्रा में एक उपलब्धि माना जा रहा है।

निदेशक श्री सांवरमल वर्मा ने इस नवाचार की सराहना करते हुए इसे राज्य स्तर पर शीघ्र लागू करने की सहमति प्रदान की।
नन्दलाल शर्मा ने कहा कि, “यह मेरे लिए और मेरे वरिष्ठजन श्री मोहम्मद इक़बालुद्दीन जी दोनों के लिए सौभाग्य और गर्व का क्षण है कि हमें राष्ट्रीय मंच पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने और अपने नवाचारों को साझा करने का अवसर मिला।”




















