सलमान खान और ऐश्वर्या राय अपनी-अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. भले ही आज ये दोनों अलग-अलग अपनी जिंदगी गुजार रहे हों, लेकिन आए दिन दोनों से जुड़े किस्से चर्चा में बने ही रहते हैं. ये बात तो सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या की पहली सुपरहिट फिल्म सलमान खान के साथ हम दिल दे चुके सनम थी. इस फिल्म के सेट से दोनों का इश्क परवान चढ़ने लगा था. फिल्म के सेट पर मौजूद हर स्टार ऐश-सलमान की बढ़ती नजदीकियों से बाकिफ था. लेकिन कम लोग ये बात जानते हैं कि एक फिल्म ऐसी भी थी, जिसमें सलमान को ऐश्वर्या का भाई बनने का मौका मिला था.
सलमान खान के लिए कहा जाता है कि जिसे वो एक बार अपना मान लें, फिर वो उसके लिए थोड़े पजेसिव हो जाते हैं. ऐश्वर्या के लिए वो काफी पजेसिव हुआ करते थे. हालांकि दोनों के रिश्ते का अंत काफी खराब रहा. सलमान-ऐश का रिश्ता इस तरह से खत्म हुआ कि आज तक दोनो कभी एक-दूसरे से बात तक नहीं करते हैं. लेकिन जब एक डायरेक्टर ने सलमान को ऐश्वर्या के अपॉजिट एक फिल्म ऑफर की तो बिना सोचे समझे भाईजान ने उसे रिजेक्ट कर दिया.
सलमान को मिला ऐश के भाई का रोल
ये फिल्म थी जोश. इस पिक्चर में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय भाई-बहन के किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इस फिल्म के लिए शाहरुख मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. उन्होंने पहले ये फिल्म सलमान खान और आमिर खान को ऑफर की थी. माना जा रहा था कि मेकर्स इस फिल्म को सलमान-आमिर और ऐश्वर्या के साथ बनाना चाहते थे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.
सलमान ने बिना सोचे समझे फिल्म की रिजेक्ट
फिल्म जोश के मेकर्स ने सलमान को ऐश्वर्या के भाई का किरदार दिया था और आमिर को चंद्रचूर्ण सिंह का किरदार दिया गया था. जैसे ही सलमान को पता चला कि उन्हें ऐश का भाई बनना है, उन्होंने इस फिल्म को ठोकर मारने में देर नहीं लगाई. दरअसल हम दिल दे चुके सनम के बाद सलमान-ऐश्वर्या एक आइडियल जोड़ी बन गए थे. दोनों की रोमांस वाली फिल्में देखने के लिए बेकरार बैठे फैन्स उन्हें भाई-बहन के रोल में मुश्किल ही पसंद करते.
शाहरुख के साथ ऐश्वर्या ने दी हिट फिल्म
इतना ही नहीं खुद सलमान भी ऐश का भाई नहीं बनना चाहते हैं. क्योंकि उन दिनों उनका और ऐश के प्यार के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में फैले हुए थे. सलमान-आमिर की न के बाद फिल्म के मेकर्स ने इस पिक्चर को शाहरुख-ऐश्वर्या और चंद्रचूर्ण के साथ बनाया. ये फिल्म हिट साबित हुई. 16 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 35 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.




















