♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

26 July 2020 आज की खास खबरें

मन की बात कार्यक्रम  के माध्यम से पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे

मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी आज देश को संबोधित करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 67वीं कड़ी होगी। इस दौरान पीएम मोदी देश की जनता के साथ अपने विचार साझा करेंगे। पिछले दिनों पीएम मोदी ने ट्वीट करके इस कार्यक्रम में चर्चा के लिए लोगों से विचार मांगे थे। इससे पहले उन्होंने 28 जून को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया था।

राजस्थान में सियासी घमासान जारी
राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बगावत के बाद से सियासी घमासान जारी है। अपनी सरकार बचाने में जुटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग पर अ़़डे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो राष्ट्रपति भवन जाएंगे और प्रधानमंत्री के आवास पर धरना भी देंगे। एक दिन पहले उन्होंने यहां तक कहा दिया था कि अगर जनता राजभवन घेर लेती है, तो उनकी जिम्मेदारी नहीं होगी। विधानसभा का सत्र आहूत करने के लिए दबाव की रणनीति पर चलते हुए उन्होंने शनिवार को फिर कैबिनेट की बैठक कर इसके लिए प्रस्ताव पारित कराया। 12 दिन में 5वीं बार शनिवार को विधायक दल की बैठक हुई।
बिहार और असम समेत देश के कई राज्यों में बाढ़ से हाहाकर
बिहार और असम समेत देश के कई राज्यों बाढ़ का प्रकोप जारी है। बिहार में सैकड़ों गांव बाढ़ के पानी से घिरे हैं। यहां नदियों के जलस्तर में भी शनिवार को उतार-चढ़ाव होता रहा। एनडीआरएफ की टीम के अलावा लोग स्वयं भी जैसे-तैसे सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे। गोपालगंज जिले में गंडक में बाढ़ से शनिवार को और तीन जगह, बैकुंठपुर के सोनवलिया, मडवा तथा मूंजा के समीप भी सारण तटबंध टूट गया। गंडक में बह कर मोतिहारी पहुंचे 26 हिरणों को वन विभाग ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया।  वहीं असम में बाढ़ से 96 लोगों की मौत हो गई है। 26.37 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अधिकारियों ने बताया कि ब्रह्मपुत्र सहित पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश और मेघालय से बहने वाली आठ प्रमुख नदियां उफान पर हैं। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बाढ़ में कम से कम 127 जंगली जानवरों की मौत हो गई और 157 को बचा लिया गया।
दिल्ली सहित इन राज्यों में गरज के साथ हो सकती है हल्की बाारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा तथा हिमाचल प्रदेश में अनेक स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम वर्षा व एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होगी। पहाड़ों में भू स्खलन की संभावना है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की वर्षा संभव है।
बातचीत के बीच चीन ने पैंगोंग झील के पास किया नया निर्माण
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति बहाली के लिए बातचीत कर रहे चालबाज चीन ने पैंगोंग झील के पास नया निर्माण किया है। सेटेलाइट से ली गई ताजा तस्वीरों से यह जानकारी सामने आई है। गलवन घाटी में 15 जून को हुई खूनी झड़प के बाद इस माह की शुरुआत में पैट्रोलिंग प्वाइंट 14 से दोनों देशों की सेनाएं हट गई थीं। इससे गलवन में तो दोनों देशों की सेनाओं के बीच बफर जोन बन गया था, लेकिन पैंगोंग झील के पास से चीन के सैनिक हटने को तैयार नहीं हैं।
अमेरिका में तूफान: टेक्सास के तट से टकराया हन्ना तूफान
अमेरिका में टेक्सास के तट से समुद्री तूफान हन्ना के टकराने की खबर है। तूफान ने पोर्ट केन्सफील्ड के उत्तर-उत्तर-पश्चिम में लगभग 15 मील की दूरी पर पूर्वी केडी काउंटी में अमेरिकी समयानुसार शाम 6.15 बजे टकराया।  हन्ना 2020 में अटलांटिक महासागर से उठकर टेक्सास तट से टकराने वाला पहला तूफान है।
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज:  वेस्टइंडीज का स्कोर 6 विकेट 137 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीरीज के निर्णायक मैच में इंग्लैंड की टीम ने सभी विकेट खोकर 369 रन बनाए। इसके जवाब में मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम के 6 विकेट 137 रन के कुल स्कोर पर गिर गए। बता दें कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज एक-एक से बराबरी पर है।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000